मिर्जापुर : आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर,तीन अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली,दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,एक स्थान पर आकाशी बिजली गिरने से लगी आग, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा खुर्द, महेशपुर,कोलहा गांव की घटना
मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली ने शुक्रवार शाम को जमकर कहर बरपाया है.आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित दो की मौत हो गई है.पहली घटना महेशपुर गांव का है जहां 65 वर्षीय किसान चूड़ामणि चतुर्वेदी घर से तीन सौ मीटर दूर अपनी भैंस को चरा रहे थे उसी दौरान तेज़ गरज चमक के साथ बारिश होने लगी. बारिश होने के दौरान आम के बगीचे में जाकर पेड़ के नीचे खड़े हो गए जहां आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरी घटना बबुरा खुर्द गांव का है जहां के रहने वाली फातिमा बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के सतपेड़ी मजरे में अपने गेंहू की फसल को काट रही थी.अचानक आकाशीय बिजली गिरने झुलस गयी परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए रतेह चौराहा स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद सरोज व एसआई कृपाशंकर यादव ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीसरी घटना कोलहा गांव का जहां पर आकाशी बिजली गिरने से रखे पुवाल में आग लग गई आग इतना भयानक था की पुआल जलकर खाक हो गया.
थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट आने से बबुरा खुर्द गांव की महिला और महेशपुर गांव में एक किसान की मौत हो गई है.कोलहा गांव में आकाशी बिजली गिरने से रखे पुवाल में आग लग गई पुआल जलकर खाक हो गया है. दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.
Tag : #मिर्जापुर #आकाशीय बिजली #दो की मौत #पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.