news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : दरवाजे पर बारात आने से पहले लगी आग,दूल्हे को देने के लिए रखे बाइक सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

मिर्जापुर : दरवाजे पर बारात आने से पहले लगी आग,दूल्हे को देने के लिए रखे बाइक सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-21 00:17:24
  •  0

मिर्जापुर : दरवाजे पर बारात आने से पहले मड़हे में लगी आग,बारातियों के लिए खाना बनाते समय मड़हे में लगी आग,दूल्हे को देने के लिए रखे बाइक सहित अन्य रिस्तेदारों के बाइक और साइकिल समेत लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,आग की चपेट में आने से चार बकरियों की भी हुई मौत, सूचना मिलते ही एसडीएम और उन अधिकारी पहुंचकर पीड़ित का किया आर्थिक मदद,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव की घटना

 

मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार दोपहर बरातियों को खाना बनाते समय रिहायशी मड़हे में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई.बताया जा रहा है बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के रहने वाले मिठाई लाल पाल की बेटी अनीता पाल की शनिवार को शादी थी.हलवाई बरातियों और रिश्तेदारों को खिलाने के लिए खाना बना रहे थे उसी दौरान चूल्हे से निकली आग मड़हे में अचानक पकड़ ली. आग की लपटे उठती देखकर अगल बगल के ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन आग इतना भयानक था की ग्रामीण आग पर काबू नही पाया जा सके जिससे मड़हे और घर के भीतर रखा शादी का सामान जलकर राख हो गया.यही नही आग की चपेट में आने से मड़हे में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. घर के भीतर सो रहे मिठाई लाल पाल के सात वर्षीय भांजे राहुल को गांव रहने वाले हिंमाशु सिंह ने किसी तरह से जगाकर आग से बाहर निकाला,.आग बुझाने के दौरान मिठाई लाल झुलस गए जिसे उपचार के लिए स्थानीय पुलिस ने पीएचसी हलिया भिजवाया जहां इलाज चल रहा है. साथ ही आग की चपेट में आने से बगल के मड़हे में बंधी चार बकरियों की भी जलकर मौत हो गई और शादी में दूल्हे को देने वाली मोटरसाइकिल के साथ शामिल होने आए दो रिश्तेदारों की दो मोटरसाइकिल और तीन साइकिल जलकर राख हो गई.मिठाई लाल के भाई सुबुध लाल और छोटे पाल का रिहायशी कच्चा मकान जलकर राख हो गया सुबुध लाल की पत्नी के जेवरात पांच कुंतल चना,आठ कुंतल गेहूं, एक कुंतल चावल सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. वहीं छोटे पाल का पच्चीस हजार रुपए नकद और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.ग्रामीणों की सूचना पर दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था.

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ,तहसीलदार आशीष पांडेय सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने घटना के बारे में जानकारी ली. एसडीएम ने मिठाई लाल की बेटी अनिता की शादी के लिए दस हजार रूपए नगद मिठाई लाल की पत्नी सविता को त्वरित आर्थिक सहायता दी.पांच हजार रूपए तहसीलदार , ग्राम प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने पांच हजार रुपए की मदद और बरातियों के भोजन के प्रबंध का आश्वासन दिया. वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ राजीव शर्मा व पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार व ग्राम प्रधान महुगढ़ ने भी पांच हजार रुपए की सहायता दी. एसडीएम गुलाब चंद्र ने पीड़ित को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने बीडीओ डॉ राजीव शर्मा से शादी की तैयारियों के प्रबंध का निर्देश दिया.

Tag :   #मड़हे में लगी आग #बारात #दूल्हे की बाईक जली #पुलिस #मिर्जापुर #एसडीएम ने की मदद

संबंधित पोस्ट