मिर्जापुर : सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सीट को लेकर अपना दल एस की घोषित प्रत्याशी रिंकी कोल के चुनाव न लड़ने की चल रही खबर को लेकर कई अपनादल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल दिया गोल मटोल जवाब कहा सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज का प्रत्याशी घोषित हो चुका है 14 मई को अपना दल एस का प्रत्याशी ही नामांकन करेगा पूछा गया कौन करेगा तो कहा प्रत्याशी घोषित जो हो चुका है वही करेगा. रिंकी कोल के परिवार में चल रहे विवाद को लेकर कहा परिवार के मसले को अंदर ही हल कर लेना चाहिए पारिवारिक मसाले को राजनीति में नहीं डिस्कस करना चाहिए मुझे इस मामले में न पडना है और न ही उस पर कुछ टिप्पणी करना है.
अपना दल एस ने सोनभद्र के राबर्ट्सगंज सीट से सांसद पकौड़ी कोल का टिकट काटकर पकौड़ी कोल के बहू वर्तमान में छानबे विधानसभा से विधायक रिंकी कोल को प्रत्याशी घोषित किया है.टिकट घोषित होने के बाद से खबर आ रही थी कि रिंकी कोल चुनाव नहीं लड़ेंगी परिवार में टिकट घोषित होने के बाद से विवाद भी चल रहा था दो दिन बाद अपना दल एस पार्टी के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पत्रकारों से बात करते हुए कहा सोनभद्र राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित हो चुका है 14 मई को अपना दल एस का ही प्रत्याशी नामांकन करेगा पूछा गया कि कौन करेगा तो गोल मटोल जवाब दिया कहा प्रत्याशी घोषित हो चुका है मेरे हिसाब से लग रहा है रिंकी कोल को ही करना चाहिए.वही परिवार में चल रहे हैं विवाद को लेकर कहा कि पारिवारिक मसाले को राजनीति में नहीं डिस्कस करना चाहिए और मेरा पारिवारिक मामले में बहुत स्पष्ट है परिवार के मसले को परिवार के अंदर ही हल कर देना चाहिए साथ ही मुझे इस मामले में न पडना है और न ही उस पर कुछ टिप्पणी करना है.रिंकी कोल प्रत्याशी घोषित हैं पार्टी ने अपना काम कर दिया है, पार्टी ने स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी विधायक छानबे रिंकी कोल को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है जो कोल समाज से आती हैं बाकी जो परिवार की विषय में देखे जाएंगे.
हम आपको बतादें राबर्ट्सगंज लोकसभासीट से वर्तमान में अपना दल एस के सांसद पकौड़ी कोल है. जो रिंकी कोल के ससुर लगते हैं ससुर का टिकट काटकरअपना दल एस ने बहू विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद से ही खबर चल रही थी कि परिवार में विधायक से विवाद चल रहा है. ससुर पकौड़ी कोल अपने छोटे बेटे जग प्रकाश कोल के लिए टिकट मांग रहे थे. परिवार में चल रहे विवाद और रिंकी कोल को मिले टिकट को लेकर कैमरे पर संसद पकौड़ी कोल कुछ भी बोलने से इनकार किया साथ ही कहा की हमे मंत्री आशीष पटेल ने मीडिया से कुछ भी बोलने से मना किया है. संभावना जताया जा रहा है अपना दल एस प्रत्याशी बदल सकता है
Tag : #आशीष पटेल #रिंकी कोल #मिर्जापुर #विधायक #मंत्री #सोनभद्र लोकसभा चुनावCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.