news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : जंगल से गांव में पहुंचकर घर में घुसा तेंदुआ एक घायल 

मिर्जापुर : जंगल से गांव में पहुंचकर घर में घुसा तेंदुआ एक घायल 

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-15 23:30:35
  •  0

मिर्जापुर : कच्चे मकान में घुसा आदमखोर तेंदुआ,तेंदुआ ने मकान मालिक पर किया हमला, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज,वन विभाग व पुलिस की टीम तेंदुए को पकड़ने की कर रही प्रयास,हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का मामला

 

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में बुधवार को तेंदुआ जानवर पहुंचने से हड़कम मच गया.अभ्यारण वन्यजीव क्षेत्र जंगल से लगभग 500 मीटर दूर से निकल कर सुबह तेंदुआ एक युवक को हमला करते हुए कच्चे मकान में घुस गया है. बताया जा रहा हैं बेलाही गांव के रहने वाले श्रवण कुमार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब लघु शंका के लिए जैसे ही बाहर निकाले तो तेंदुआ बाएं पैर में हमला करते हुए घर के अंदर घुसकर एक जगह बैठ गया. घायल श्रवण को हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है जहा इलाज चल रहा है.

 

सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास कर रही हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी जिले से मंगाया गया है.तेंदुए को गांव में पहुंचने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. डी एफ ओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि एक घर में तेंदुआ होने की खबर मिली है.टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट