मिर्जापुर : जिले में तीन दिन में लगातार तीन शव मिलने से पुलिस महकमें में मचा हड़कम,दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक बच्ची समेत दो अधेड़ का मिला शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप,जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर और कछवां थाना क्षेत्र के गोधना और भैंसा गांव का मामला.
मिर्जापुर जनपद में तीन दिन से लगातार मिल रहे शव से पुलिस महकमें में हड़कम मचा हुआ है. दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक बच्ची समेत दो अधेड़ का शव तीन दिन में मिला है. पहला मामला जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव का हैं 14 मई को घर के अंदर उपली में 8 साल बच्ची का शव मिला था तीन दिन से लापता थी.दूसरा मामला कछवां थाना क्षेत्र के गोधना का है 15 मई को सड़क किनारे लहुलहान अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. परिजनों ने ईट से सिर कुच कर हत्या का आरोप लगाया था.तीसरे दिन 16 मई को कछवां थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के झाड़ी में प्राथमिक विद्यालय केवटावीर के सहचर का शव मिलने से सनसनी फैल गईं.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक संतोष सिंह के शव को कब्जे में ले लिया. संतोष सिंह प्राथमिक विद्यालय केवटावीर में सहचर के पद पर तैनात थे. तीनो शवों के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.
वही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है की तीनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा.तीनो मामले का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.