news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : तीन दिन में एक बच्ची समेत दो अधेड़ का मिला शव

मिर्जापुर : तीन दिन में एक बच्ची समेत दो अधेड़ का मिला शव

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-16 19:51:07
  •  0

मिर्जापुर : जिले में तीन दिन में लगातार तीन शव मिलने से पुलिस महकमें में मचा हड़कम,दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक बच्ची समेत दो अधेड़ का मिला शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप,जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर और कछवां थाना क्षेत्र के गोधना और भैंसा गांव का मामला.

 

मिर्जापुर जनपद में तीन दिन से लगातार मिल रहे शव से पुलिस महकमें में हड़कम मचा हुआ है. दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक बच्ची समेत दो अधेड़ का शव तीन दिन में मिला है. पहला मामला जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव का हैं 14 मई को घर के अंदर उपली में 8 साल बच्ची का शव मिला था तीन दिन से लापता थी.दूसरा मामला कछवां थाना क्षेत्र के गोधना का है 15 मई को सड़क किनारे लहुलहान अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. परिजनों ने ईट से सिर कुच कर हत्या का आरोप लगाया था.तीसरे दिन 16 मई को कछवां थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के झाड़ी में प्राथमिक विद्यालय केवटावीर के सहचर का शव मिलने से सनसनी फैल गईं.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक संतोष सिंह के शव को कब्जे में ले लिया. संतोष सिंह प्राथमिक विद्यालय केवटावीर में सहचर के पद पर तैनात थे. तीनो शवों के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.

 

वही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है की तीनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा.तीनो मामले का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट