मिर्जापुर: बसपा सुप्रीमो मायावती पहुंची मिर्जापुर, मिर्जापुर भदोही और सोनभद्र के बीएसपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी कांग्रेस और उनके सहयोगियों पर जमकर हमला बोली कहा बीजेपी सरकार में पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हुआ है,कांग्रेस गलत नीतियों और गलत कार्यो के कारण सत्ता से बाहर है,बीजेपी के मुफ्त राशन के लालच में न आए आप के टैक्स से दे रहे है लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और सभी सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकना होगा, बीएसपी एकेले चुनाव मजबूती से लड़ रही है.
बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव पहुंच कर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी,भदोही लोकसभा प्रत्याशी हरि शंकर सिंह और राबर्ट्सगंज सोनभद्र लोकसभा के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मायावती का उड़न खटोला दो बजे हेली पैड पर उतरा 2.10 बजे मंच पर पहुंचकर मंच से 24 मिनट संबोधित करते हुए कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कांग्रेस अपने आज गलत नीतियों के कारण सरकार से बाहर है.जतिवादी और पूंजीवादी और गलत नीतिओ के कारण बीजेपी केंद्र की सत्ता में वापसी नही कर रही है.केंद्र में कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार भी कार्य कर रही है इनके सरकार में पूरे प्रदेश ब्राह्मण समाज का उत्पीड़ हुआ है.बीजेपी सरकार में गरीबी बेरोजगारी बढ़ है.इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और सभी सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकना होगा. मंच से संबोधित करते हुए सबसे पहले कहा बसपा अकेले चुनाव मजबूती लड़ रही है,टिकट बंटवारे में भी सर्व समाज को उचित भागीदारी दी है.बीजेपी अच्छे दिन दिखाने के वादा हवा हवाई साबित हुआ है.पुंजिपतियो को मालामाल बनाने में बीजेपी ने कोई कसर नही छोड़ा है.बहुजन समाज पार्टी ने इलेक्ट्रोल बांड से एक भी रुपये का चंदा नही लिया. भारतीय जनता पार्टी मुफ्त में राशन दे रही है जो आपके टैक्स का दे रही है.इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और सभी सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकना होगा क्योंकि इस चुनाव में शाम दाम सब लगाएंगे उनसे सावधान रहना होगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.