news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : बीजेपी 400 पार यानी सविधान ख़त्म

मिर्ज़ापुर : बीजेपी 400 पार यानी सविधान ख़त्म

  •  
  •  2024-05-28 23:39:58
  •  0

मिर्जापुर : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ले साथ राज माता कृष्णा पटेल मिर्जापुर के एक निजी लान में पहुंचकर पी डी ए अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कहां 4 जून के बाद समीक्षा होगी इस बयान को लेकर ओवैसी ने कहा इनकी बात को न अमल किया जा सकता है न वह मानने वाले हैं.400 पार का मतलब है कि संविधान को खत्म कर देना. उम्मीद है की तीसरी बार मोदी नहीं आने वाले हैं.पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर कहा पहले वह मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा करने के बजाय अपने समाज मे आरक्षण को लेकर हो रहा है उसकी समीक्षा कर ले. मिर्जापुर लोकसभा चुनाव में अपना दल(के) के प्रत्यासी दौलत सिंह पटेल के पक्ष में नटवा स्थित वेडिंग मैरिज लॉन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुचे.एमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जम कर कटाक्ष किया.उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के मुस्लिम आरक्षण पर समीक्षा को लेकर दिए बयान पर कहा कि हम इतना कहना चाहते ही कि मोदी जी को पशमंदा मुसलमान से कितनी मोहब्बत है.1950 का प्रेसिडेंसिल डॉक्युमेंट निकालिए उनको हक दीजिये.यह लोग सिर्फ जुबानी सब का साथ सबका विकास की बात करते है.अगर 10 सालो में काम किया होता तो यह सब करने की जरूरत नही पड़ती.ओवैसी ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार नही आ रही है.मगर भारत की गरीब जनता पिछड़ा, दलित और मुसलमान सब जान चुके है 400 पर का मतलब है कि संविधान को खत्म कर देना या बेसिक स्ट्रक्चर को खत्म कर देना और आरक्षण निकाल देना इसीलिए अब पैगाम जा चुका है,जो संविधान और बाबा साहब मोहब्बत करते हैं इसीलिए फ्रस्ट्रेशन में बोले जा रहे हैं. मंच से संबोधित करते हुए असद्दुदीन ओवैसी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा कहा मोदी मिर्जापुर में आते है तो कालीन की बात नही करते बल्कि में ब्रह्मोस मिसाइल की बात करते है,मोदी नौजवानों के जेहन में नफरत भरते है,मोदी जी आसमान से आते है और आसमान में उड़ जाते है,उनको मिर्जापुर के विकास से कोई मतलब नही,10 साल में मिर्जापुर में क्या हुआ,मोदी जी ने कहा था कि मैं मा के पेट से जन्म नही लिया,मोदी जी कहते है मुझे भगवान ने खास मकसद से भेजा है,कोरोना काल मे जब गंगा में लाशें बहती थी लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे थे क्या इसी मकसद के किये आपको भेजा गया है,मोदी जी महिलाओ का अपमान कर रहे है,कह रहे है कि मुजरा करेंगे पूरे देश मे मुसलमानों को आरक्षण मिलता है मोदी जी आप देश को लड़ाना चाहते है देश मे नफरत घोल रहे है इस चुनाव में कहते है मोदी जी की मुसलमान घुसपैठिया है मोदी जी मंगल पांडे का नाम लेते है लेकिन मुख्तार अंसारी के दादा का नाम क्यो नही लेते. अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा को लेकर दिए बयान में कहा कि मेरी तो सलाह है कि जिस समाज से आते हैं अपने आप को उच्च कोटि का नेता बताते समाज के आरक्षण में क्या-क्या हो रहा है उसकी समीक्षा कर ले 69000 शिक्षक घोटाले में उन्हें किस समाज के लोग उनके घर से लाठियां खा कर आए हैं.साथ ही कहा कि इस चुनाव में आम आदमी की वोट की बड़ी ताकत है,मिर्जापुर की लोकसभा सीट की जनता बहुत आक्रोशित है, जनता चाहती है यहां एक बड़ा बदलाव हो यहा सत्ता में बदलाव होगा तो दिल्ली में पी डी ए कर लेगा, 

Tag :  

संबंधित पोस्ट