मिर्जापुर : एसपी से नहीं डरता चौकी में तैनात सिपाही,चौकी परिसर में नाबालिग बच्चों से करा रहा मसाज,मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,चौकी में दीवान पद पर काम करता है सिपाही भानू प्रताप,बेशर्म सिपाही के वायरल विडियो को लेकर एसपी ने निलंबित करते हुए आपरेशन सीओ को दिया जांच का निर्देश,बताया जा रहा वायरल विडियो दो दिन है पुराना,अहरौरा थाना के इमिलिया चट्टी चौकी का मामला
सोशल मीडिया पर आजकल हर कई चीजे वायरल हो जा रही हैं. लोगों को जहां भी कुछ अनोखा या अजीब दिखता है उसे रिकॉर्ड कर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं, इतना ही नहीं जहां कहीं कुछ गलत भी हो रहा है उसे भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं अब इस ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर मिर्जापुर जनपद का भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा है चौकी में तैनात सिपाही नाबालिग बच्चों से मसाज कर रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कुछ बच्चे हाथ तो कुछ बच्चे पैर और सर दबा रहे हैं. वीडियो अहरौरा थाना के इमलिया चट्टी चौकी का है. थाना परिसर में सिपाही भानु प्रताप बिना किसी डर का मासूम छोटे-छोटे बच्चों से मसाज कर रहा है. इस नजारे को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने संज्ञान में लेकर सिपाही भानु प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सीईओ ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह को जांच का निर्देश दे दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो इमलिया चट्टी चौकी का है जिसमें तैनात सिपाही मसाज कर रहा है वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सिपाही भानु प्रताप को निलंबित कर दिया है. यह वीडियो दो दिन पुराना है पूरे मामले की जांच का ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह को सौपा गया है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.