news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: नाबालिग बच्चों से मसाज कराने वाला सिपाही निलंबित

मिर्जापुर: नाबालिग बच्चों से मसाज कराने वाला सिपाही निलंबित

  •  
  •  2024-06-10 18:42:58
  •  0

मिर्जापुर : एसपी से नहीं डरता चौकी में तैनात सिपाही,चौकी परिसर में नाबालिग बच्चों से करा रहा मसाज,मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,चौकी में दीवान पद पर काम करता है सिपाही भानू प्रताप,बेशर्म सिपाही के वायरल विडियो को लेकर एसपी ने निलंबित करते हुए आपरेशन सीओ को दिया जांच का निर्देश,बताया जा रहा वायरल विडियो दो दिन है पुराना,अहरौरा थाना के इमिलिया चट्टी चौकी का मामला

 

सोशल मीडिया पर आजकल हर कई चीजे वायरल हो जा रही हैं. लोगों को जहां भी कुछ अनोखा या अजीब दिखता है उसे रिकॉर्ड कर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं, इतना ही नहीं जहां कहीं कुछ गलत भी हो रहा है उसे भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं अब इस ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर मिर्जापुर जनपद का भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा है चौकी में तैनात सिपाही नाबालिग बच्चों से मसाज कर रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कुछ बच्चे हाथ तो कुछ बच्चे पैर और सर दबा रहे हैं. वीडियो अहरौरा थाना के इमलिया चट्टी चौकी का है. थाना परिसर में सिपाही भानु प्रताप बिना किसी डर का मासूम छोटे-छोटे बच्चों से मसाज कर रहा है. इस नजारे को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने संज्ञान में लेकर सिपाही भानु प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सीईओ ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह को जांच का निर्देश दे दिया है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो इमलिया चट्टी चौकी का है जिसमें तैनात सिपाही मसाज कर रहा है वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सिपाही भानु प्रताप को निलंबित कर दिया है. यह वीडियो दो दिन पुराना है पूरे मामले की जांच का ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह को सौपा गया है

Tag :  

संबंधित पोस्ट