news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: युवक को काटा कोबरा सांप, बाइक से 30 किलीमीटर का सफर कर पहुंचा जिला अस्पताल

मिर्जापुर: युवक को काटा कोबरा सांप, बाइक से 30 किलीमीटर का सफर कर पहुंचा जिला अस्पताल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-10 14:39:54
  •  0

मिर्जापुर: युवक को काटा कोबरा सांप, बाइक से 30 किलीमीटर का सफर कर पहुंचा जिला अस्पताल,सांप देख डॉक्टरों में मचा अफरा तफरी,डॉक्टरों ने एंटी वेनम का दिया इंजेक्शन, लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव का मामला

 

मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक अपने साथ कोबरा सांप लेकर पहुंचा.युवक ने डॉक्टर से कहा कि यही मुझे काटा है.पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव का है. मंगलवार की देर शाम को एक घर में सांप निकला. सांप निकलने की सूचना पर गांव के रहने वाले सूरज वहां पहुंचा गया. सूरज बचपन से सांप पकड़ने में माहिर है.सांप ने पकड़ते समय उसे पैर में काट लिया.फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी सांप को पकड़ कर डिब्बे में रख कर अपने भाई के साथ बाइक से 30 किलोमीटर का सफर कर जिला मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा. डिब्बे में सांप देख डॉक्टरों में अफरातफरी मच गई मरीज भी डरने लगे.जब डॉक्टर ने उसे एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया तब वह सांप को डिब्बे में रखा. तब जाकर डॉक्टर और मरीज ने राहत की सांस ली.इस दौरान सांप को देखने के लिए भीड़ लग गई.

 

सूरज ने बताया कि सांप को काटने के बाद उसे पकड़ कर डिब्बे में रखा.अपने भाई के साथ बाइक से अस्पताल घंटे भर बाद आए.एंटी वेनम का इंजेक्शन दे दिया गया अब हम सही है.सबसे अपील किया कि किसी को सांप काटे तो तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट