मिर्जापुर: बारिश ने रेलवे के दावों की खोली पोल, अंडरपास में भरा कई फिट पानी, पानी से होकर आने जाने वाले वाहन हो जा रहे हैं बंद, धक्का देकर गाड़ियों को निकाला जा रहा है बाहर,जल जमाव के चलते रास्ते को किया गया हैं बंद, गाड़ियां दूसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर, पैदल राहगीर जानजोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक कर रहे पार, मिर्जापुर जनपद के साथ ही भदोही वाराणसी प्रयागराज मध्यप्रदेश जाने वाले लोग हो रहे परेशान,नटवां रेलवे अंडर पास का मामला
मिर्जापुर जनपद में बारिश ने रेलवे के दावे की पोल खोल दी है. शुक्रवार को डेढ़ से 2 घंटे हुई बारिश ने रेलवे अंडरपास नटवां में पानी जमा हो गया. पानी इतना सड़क पर जमा हो गया कि रेलवे अंडरपास तालाब बन गया. कई गाड़ियां पानी से होकर जाने पर पानी के अंदर ही बंद हो जा रही है जिससे बाद में धक्का देकर स्थानीय लोग बाहर निकलवाने का काम कर रहे हैं.गाड़ियों में अंदर पानी चले जाने से खराब भी हो जा रही है. बीच पानी में गाड़ियां खराब होने के चलते रास्ते को बंद कर दिया गया है. घंटों से आने जाने वाले लोग परेशान हैं.गाड़िया दूसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हो रहे हैं. तो वहीं पैदल राहगीर जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. हालांकि नगर पालिका की ओर से एक ट्रैक्टर लगवाकर पानी निकलवाने का काम किया जा रहा है जो नाकाफी साबित हो रहा हैं. पानी निकलवाने की स्पीड तेज नहीं हुई तो रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग कभी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं.
नटवां रेलवे अंडरपास से भदोही,सोनभद्र वाराणसी, प्रयागराज के साथ मध्य प्रदेश के लोग आते जाते हैं. अंडरपास बरसात के दिनों में लोगों के लिए मुसीबत बन जाता हैं. जल निकासी की व्यवस्था न होने से अंडर पास के नीचे इतना पानी जमा हो जाता है कि छोटे वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है.अगर कोई हिम्मत कर इसमें गाड़ी उतार भी देता है तो गाड़ी के अंदर पानी भर जाता है और कई लोगों की तो गाड़ी भी बंद हो जाती है.जिसके चलते जाम की स्थिति बनी हुई है. नटवां तिराहे पर बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया. सबसे ज्यादा परेशानी विंध्याचल आने वाले मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने वालों को हो रही है.जाम में फंसे विजय ने बताया कि जल जमाव के चलते एक तो घंटों जाम से परेशान हैं .दूसरे अंडरपास के नीचे गाड़ी घुसाने पर पानी उनके गाड़ी के अंदर तक भर गया जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.