मिर्जापुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे विंध्याचल धाम,गुप्त नवरात्रि के नवमीं तिथि के दिन किया परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन.साथ ही हवन पूजन कर अष्ठभुजा गेस्ट हाउस में विश्राम कर वाराणसी के लिए हुए रवाना.पत्रकारों से बात करते हुए कहा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने से बल मिलता है, वही विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी की हुई करारी हार को लेकर कहा हम लोग इस देश के जरूरतमंद के लिए समर्पित रहते हैं, उसी अनुरूप परिणाम भी मिलता हैं, और हमें लगता है जनता का आशीर्वाद हमारी बड़ी ताकत है
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को गुप्त नवरात्रि के नवमीं तिथि के दिन अपने काफिला के साथ विंध्याचल धाम पहुंचे.सबसे पहले अपने तीर्थपुरोहित के आवास पर पंहुचकर हवन पूजन किया.फिर मां विंध्यवासिनी मंदिर में जाकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया.दर्शन पूजन कर अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम कर वाराणसी के लिए रवाना हो गए..इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा जेल में जाने के बाद किस तरह से झेलना पड़ता है अंतोगत्वा न्याय प्रक्रिया के बाद हम बाहर आए है. मां के दर्शन से हमें बल मिलता है. जो हमारा संकल्प है जो हमारी लड़ाई उसे जारी रखेंगे.वही विधानसभा में हुए उप चुनाव में बीजेपी की हुई करारी हार को लेकर कहा उपचुनाव को लेकर यह देश की जनता का निर्णय है और हम लोग इस देश के जरूरतमंद के लिए समर्पित रहते हैं. लोग अपनी-अपनी बातें रखते हैं. देश के जनता को जो चीजे समझ में आती है उसके अनुरूप परिणाम भी मिलते हैं.और हमें लगता है जनता का आशीर्वाद हमारी बड़ी ताकत है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.