news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : गोलू पंडित हत्या आरोपी चुन्नू यादव की पुलिस ने साढ़े चार करोड़ की अवैध संपत्ति किया कुर्क

मिर्जापुर : गोलू पंडित हत्या आरोपी चुन्नू यादव की पुलिस ने साढ़े चार करोड़ की अवैध संपत्ति किया कुर्क

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-02 15:39:40
  •  0

मिर्जापुर : गोलू पंडित हत्या आरोपी चुन्नू यादव पर पुलिस की बड़ी कारवाई,साढ़े चार करोड़ की अवैध संपत्ति किया गया कुर्क,अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें है दर्ज,हत्या पैसे की वसूली बलवा जैसे कामों को अंजाम देता था हिस्ट्रीशीट चुन्नू यादव,जून 2022 में गोलू पंडित नाम के युवक की चुन्नू यादव ने गैंग के साथ पीट पीट कर की थी हत्या

 

यूपी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.इसी कड़ी में आज मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा बाजार के रहने वाला गैंगेस्टर अपराधी चुन्नू यादव उर्फ शिव शंकर यादव के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.साढ़े चार करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है. चुन्नू यादव कटरा कोतवाली क्षेत्र के डोमरौली में अपने माता के नाम अवैध संपत्ति अर्जित कर रखा था.अवैध संपत्ति पर गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में पहुची पुलिस ने चुन्नू यादव के अवैध तरीके से अर्जित भवन और जमीन को कुर्क किया. संपत्ति की कीमत साढ़े चार करोड है.पुलिस के मुताबिक चुन्नू यादव के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है.जिसमे हत्या पैसे की वसूली बलवा जैसे संगीन अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया है.जून 2022 में गोलू पंडित नाम के युवक की हत्या में भी चुन्नू यादव का नाम सामने आया था. अपने साथियों के साथ गोलू पंडित को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

 

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का कहना है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है.चुन्नू यादव पर भी कई मुकदमे दर्ज थे एक अपराधी है जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है अवैध अर्जित किए गए संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है यह अपराधी 2022 में गोलू पंडित हत्या में भी शामिल था.

Tag :  

संबंधित पोस्ट