news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: गंगा के उफान मारने से हो रहा कटान, तटीय इलाको के लोगों में आशियाने उजड़ने का सता रहा डर

मिर्जापुर: गंगा के उफान मारने से हो रहा कटान, तटीय इलाको के लोगों में आशियाने उजड़ने का सता रहा डर

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-07 20:26:57
  •  0

मिर्जापुर: गंगा के उफान मारने से हो रहा कटान, तटीय इलाको के लोगों में दहशत, आशियाने उजड़ने का सता रहा डर, मकान के पास खड़े पेड़ गंगा में समाए, कटान और तेज हुई तो मकान गंगा में गिरने की संभावना,बढ़ रहे गंगा के पानी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट. बाढ़ चौकिया कर रही निगरानी.

 

मिर्जापुर जनपद में लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के चलते अब मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ेगा. बढ़ते गंगा के जलस्तर के चलते तटीय इलाकों में कटान तेजी से शुरू हो गया है.गंगा के उफान मारने के कारण मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के बनारस बस अड्डा के पास कंतित में तेजी से कटान हो रहा है.लगतार हो रहे कटान के चलते घर के पास लगे पेड़ गंगा में समा रहे हैं और लोग दहसत में हैं. इसी तरह से कटान बढ़ता गया तो घर भी गंगा में समा जाने की डर सता रहा हैं लोगों ने जिला प्रशासन से हो रहे कटान को रोकने के लिए मदद मांगी है.

 

गंगा किनारे कटान वाले स्थान पर रहने वाले सूर्य प्रकाश पांडेय और राजकुमार ने बताया कि गंगा नदी का पानी बढ़ने के चलते नाले में पानी आ रहा है जिसके चलते कटान हो रहा है. दो दिन से कटान तेजी से हो रही है दो पेड़ पास में जो थे वह गंगा में समा गए हैं. जल्द ही जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो घर भी काटन के चपेट में आ सकते हैं. सभी लोग डरे समय हैं. वहीं अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है. राजस्व और पुलिस विभाग की टीमें लगा दी गई है. सभी बाढ़ चौकिया सक्रिय कर दिया गया ह,जो बाढ़ को लेकर निगरानी कर रहे हैं. कहीं पर जैसी आवश्यकता होगी उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट