news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : पुरुष आयोग बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

मिर्जापुर : पुरुष आयोग बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-24 22:30:12
  •  0

मिर्जापुर : राष्ट्रीय पुरुष आयोग के गठन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, न्याय संकल्प परिवार फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन,महिला कानून का दुरुपयोग रोके जाने और पुरुष आयोग की गठन की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

देश में राष्ट्रीय पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज होती जा रही है.इस मांग को लेकर न्याय संकल्प परिवार फाउंडेशन ने मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया है. लिंगभेदी महिला कानूनों में संशोधन और महिला कानूनों का दुरुपयोग रोके जाने के साथ पुरुष आयोग के गठन की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान न्याय संकल्प परिवार फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा महिला सुरक्षा के नाम पर बनाये गये कानूनों का इस्तेमाल सुरक्षा की बजाय 99 प्रतिशत तक प्रताड़ना के लिए किया जा रहा है.आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोभी महिलाओं के द्वारा अपने स्वार्थ को लेकर पुरुषों को ब्लैकमेल करती है.सिर्फ अपनी मनमानी चलाने के लिए इन महिला कानूनों का व महिला आयोग का दुरुपयोग कर रही है. ज्यादातर महिलायें निर्दोष पुरुषों तथा उनके परिवार के ऊपर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, गुजारा भत्ता, छेड़छाड़, बलात्कार इत्यादि झूठे आरोपों को लगाकर पुरुष तथा उनके परिवार को पुरी तरह से तबाह व बर्बाद कर रही है. इन महिलाओं के द्वारा झूठे मुकदमें किये जाने की धमकी तथा मुकदमों से आहत व प्रताड़ित होकर,मानसिक रुप से बुरी तरह बर्बाद किये जा रहे है.वर्षों तक कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पर भी न्याय नहीं मिलता, प्रताड़ना से आहत होकर आज महिला से तीन गुना ज्यादा पुरुष आत्महत्या कर लेने पर मजबूर है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट