news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : पिकनिक मनाने आए वियर एंड बार संचालक की डैम में डूबने से हुई मौत

मिर्जापुर : पिकनिक मनाने आए वियर एंड बार संचालक की डैम में डूबने से हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-31 23:16:40
  •  0

मिर्जापुर : पिकनिक मनाने आए सैलानी की डैम में डूबने से हुई मौत, स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से हुई मौत, परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था सैलानी, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,संत नगर थाना क्षेत्र के मेजा डैम की घटना.

मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के मेजा डैम में शनिवार को पिकनिक मनाने आए एक सैलानी की डूबने से मौत हो गई. मृतक सैलानी वियर एंड बार का संचालक था.बताया जा रहा है वाराणसी जनपद के लहरतारा के रहने वाले अनिल रावत अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने मेजा डैम गए थे. स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए जिससे डैम में डूब गये.परिवार जनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गहरे पानी से निकाल कर पीएचसी पटेहरा पहुंचे जहा डाक्टर वाजिद जमील देखते ही मृत घोषित कर दिए.मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

संतनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया मृतक का जनपद के हलिया,रजौहा,मड़िहान,दीपनगर में वियर एंड बार की लाइसेंसी दुकान चलाता था. अपने परिवार के साथ डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचा था स्नान करते समय हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट