मिर्जापुर : कर्ज में डूबे युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,बंद पड़े ढाबे के पत्थर पर मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुटी.
मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के गांव टेढ़िया में एक बंद ढाबा पर पत्थर पर लेटे हुए एक युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. युवक के जेब में मिले आधार कार्ड से संतोष कुमार निवासी एवकपुर मोहाना थाना चुनार जनपद मिर्जापुर के रूप में पहचान हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना चुनार पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों को बुलाकर जानकारी ली गई.परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार पर बहुत कर्ज था, जिस कारण विषाक्त पदार्थ खा लेने से मृत्यु होई होगी.
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि एक बंद ढाबे के पत्थर पर युवक का शव मिला है परिजनों ने बताया है कि आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. मृतक के शव को कब्जें में लेकर परिजन के लिखित तहरीर के आधार पर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.