मिर्जापुर : बाइक में पेट्रोल कम भरने को लेकर हुआ झगड़ा, बाइक चालक ने पंप पर किया जमकर हंगामा, बाइक चालक को सेल्समैन ने 100 रुपये की जगह दिया 19 रुपए का पेट्रोल, शक होने पर बाइक चालक ने बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाल कर सेल्समैन को दिखाकर किया हंगामा, सेल्समैन ने गाली गलौज करते हुए बाइक चालक को मारने की दी धमकी,जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे, अधिकारियों ने मामले को शांत कराकर ग्राहक के सामने कराया माप, अधिकारियों के माप में पेट्रोल पंप का ऑयल पाया गया सही मगर बोतल में रहा कम, ग्राहक को मीटर रीडिंग शून्य न देखने का फायदा उठाकर सेल्समैन ने किया था खेल, शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग राहुल ऑटोमोबाइल का मामला
मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग रोड स्थित राहुल ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर गुरुवार को बाइक सवार और सेल्समैन में झगड़ा हो गई. बाइक सवार ने बाइक में कम पेट्रोल भरने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया और फिर दोनों उलझने लगे. बाइक चालक हाथ में पेट्रोल से भरा बोतल लेकर हंगामा करने लगा तो देखते ही सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. बाइक चालक ने इस दौरान पुलिस को सूचना दी पुलिस जिला पूर्ति अधिकारी और बाट माप अधिकारी के साथ मौके पहुंची. हंगामा कर रहे बाइक चालक को पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया फिर ग्राहक के शिकायत पर वाट माप के वरिष्ठ निरीक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता ने पेट्रोल पंप से 5 लीटर के माप में पेट्रोल डलवा कर चेक किया तो माप सही पाया गया. मगर बाइक से बोतल में निकाले गए पेट्रोल अधिकारियों के सामने कम ही था.
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामबाग रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का राहुल ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप है. बाइक सवार युवक नीरज सोनकर बाइक लेकर पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा.उसने सेल्समैन से 100 रुपए का पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल भरने के बाद बाइक सवार ने सेल्समैन से कम ऑयल डालने की शिकायत की तो सेल्समेन ने भाग जाने की धमकी देने लगा. जिस पर दोनों में बहस हो गई पेट्रोल काम देने की शक होने पर बाइक सवार युवक ने बाइक से पेट्रोल निकाल कर बोतल में भरकर हंगामा करने लगा. घटना देख दूसरे कर्मचारी हंगामा करते देख बाइक सवार युवक को रोकने लगे. इस दौरान पुलिस मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया बाइक सवार नीरज सोनकर का आरोप है कि 100 रूपए का पेट्रोल सेल्समैन से कहां डालने के लिए उसने 119 रुपए का डाल दिया जब बाइक की टंकी को चेक किया गया तो 119 रुपए का तेल नहीं दिख रहा था इसलिए बोतल में निकाल कर दिखाया गया बाद में उसने स्वीकार किया कि 100 रुपये का किसी ने पहले से लिया था जीरो नहीं किया था 19 रुपए का और हमारे डाल दिया था सेल्समेन.सेल्समैन के खेल को लेकर शिकायत की थी.
मिर्जापुर वाट माप वरिष्ठ निरीक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राहक नीरज सोनकर की शिकायत पर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सभी पेट्रोल देने वाले मशीनों को चेक किया गया है घटतौली नहीं मिली है. पेट्रोल पंप मालिक और सेल्समैनों को सख्त हिदायत दे दिया है कि कोई भी शिकायत मिलेगी पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tag : Mirzapur newsCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.