news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: भेड़िया समझकर लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

मिर्जापुर: भेड़िया समझकर लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-30 22:48:00
  •  0

मिर्जापुर : लकड़बग्घे ने रात में सो रहे मां बेटे को काटा, मां बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर लकड़बग्घा को पिट पिट उतारा मौत की घाट,घायल मां बेटे का अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर, वन विभाग के अधिकारी लकड़बग्घा का कराएंगे पोस्टमार्टम, चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव की घटना उत्तर प्रदेश में भेड़िया के दहशत से ग्रामीण अन्य जंगली जानवरों का जान ले ले रहे हैं. गांव में कोई भी जानवर पहुंच रहा है तो भेड़िया भेड़िया कह कर लोग दौड़ा कर कही घरों में कैद कर दे रहे हैं तो कहीं मौत के घाट उतार दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में लकड़बग्घा को दौड़कर घर में कैद कर दिया गया था, तो अब मिर्जापुर जनपद के ही चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरियापुरिया गांव में घर के बाहर सो रहे मां बेटे को काटने पर शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर दौड़ा-दौड़ा कर पीट-पीट कर लकड़बग्घा को मौत के घाट उतार दिया है. मां बेटा घायल हैं अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव के रहनी वाली गीता अपने बेटे मनीष के साथ बगीचे के घर के बाहर सोए हुए थे रात में लकड़बग्घा हमला कर दिया. मां और बेटे को जगह-जगह काट लिया जिसके चलते मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण रात में इकट्ठा होकर लकड़बग्घे को घेर कर लाठी डालने से पीट पीट कर मार डाला. सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस और वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया की रैपुरिया गांव में मां बेटे को लकड़बग्घा ने हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को मारा है लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. लकड़बग्घा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साथ ग्रामीणों से अपील किया है कि इस तरह का कोई जानवर आ रहा है तो उसे भगाया जाए क्योंकि यह बहुत हिंसक नहीं होते हैं. पहले दिखाई देते हैं तो वन विभाग को सूचना दें ताकि समय रहते जानवरों को पकड़ जंगल में छोड़ा जा सके.

Tag :  

संबंधित पोस्ट