news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: इजराइल में काम करने गए मजदूरों के परिवार भी चिंतित

मिर्जापुर: इजराइल में काम करने गए मजदूरों के परिवार भी चिंतित

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-04 18:36:40
  •  0

मिर्जापुर : हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद से इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.ईरान की ओर से इजरायल पर लगातार हो रहे मिसाइल के हमले से इजरायल में मजदूरी का काम करने गए उनके परिवार के लोग चिंतित हैं.काम करने गए मजदूर अपने परिजनों कहते हैं सायरन बजने के बाद हम बंकर में छुप जाते हैं सामान्य स्थिति होने पर काम किया करते हैं फिलहाल अभी कोई परेशानी नहीं है.

ईरान की ओर से इजरायल पर लगातार हो रहे मिसाइल के हमले से इजरायल को काफी नुकसान हुआ है.यही नही आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद दोनों देशों के के बीच और तनाव बढ़ गया है.जिससे उत्तर प्रदेश के इसराइल में काम करने गए मजदूरों के परिवार जनों को अब चिंता सताने लगी है.हलांकि मिर्जापुर से इजराइल गए मजदूरों के परिजनों का कहना है हर दिन बात हो जाती है वहां पर जब हालात खराब होते हैं तो चिंता हम सभी की बढ़ जाती है.रात में हमले होते हैं. सायरन बजने पर सभी मजदूर बंकर में जाकर छिप जाते हैं. सुबह सामान्य स्थिति होने पर फिर से काम शुरू करते हैं. परिवारजनों से कहते हैं फिलहाल अभी कोई परेशानी नहीं है चिंता मत कीजिए.

उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ ही मिर्जापुर जिले के अनंतपुर गांव से भी लोग इजराइल में मजदूरी का काम करने गए हुए हैं.इस गांव के 5 लोग सतीश कुमार, पंकज कुमार, राहुल, अतुल और धनेश कुमार हैं,जो 6 अप्रैल को यहां से गए है. इनमें सतीश कुमार येरुशलम में और राहुल, पंकज, अतुल, रमेश और धनेश तेल अवीव में रहकर काम कर हैं. इजराइल में मजदूरी का काम करने गए सतीश की पत्नी संजू ने बताया कि पति हमसे कहते हैं इजराइल में स्थिति सामान्य है कोई दिक्कत नही है अपना ख्याल रखना. परिवारों के लोगों को दिक्कत नहीं हो,इस लिए वह ज्यादा जानकारी नहीं देते हैं. वहां पर जब भी हालात बिगड़ते है और बातचीत नहीं हो पाती है तो चिंता होने लगती है.परिवार हमेशा प्रार्थना करता हैं कि सही सलामत रहे और काम पूरा कर घर आए.

मजदूर पंकज कुमार के भाई सोनू ने बताया कि भाई शटरिंग कारपेंटर का काम करने गए हैं.हर दिन बातचीत हो जाती है उन्होंने बताया कि ईरान कि तरफ से रात में हमला किया जाता हैं. सायरन बजने के बाद हम सब बंकर में छिप जाते हैं.सुबह स्थिति सही होने के बाद फिर काम पर जाते हैं. जब सायरन बजने लगता है और मिसाइल गिरने लगती हैं तब टेंशन बढ़ जाती है. हम घर वाले भी चिंतित हो जाते हैं कभी ऐसा लगता है कि भाई घर वापस आ जाए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट