मिर्जापुर : जीआरपी को मिली बड़ी सफलता. चेकिंग के दौरान मिर्जापुर जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है इनके पास से 150 पाउच ऑफिसर चॉइस बरामद किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर तीनों बिहार राज्य के पटना जिले के थाना बाढ़ गांव बाजितपुर के रहने वाले हैं. जिनका नाम सूरज कुमार अमन कुमार और सूरज कुमार है जीआरपी प्रभारी रामदवर यादव ने बताया. तीनों एक-एक बैग में 50-50 पाउच रखकर बिहार ले जा रहे थे .चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत 18000 रुपए है जीआरपी ने पूछताछ कर तीनों को जेल भेज दिया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.