news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-08 15:49:39
  •  0

मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास मंगलवार के सुबह श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई.ड्राइवर के सूझबूझ के कारण सभी श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान.चंदौली जनपद से विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे थे.स्कॉर्पियो गाड़ी में एक ही परिवार के कुल आठ लोग सवार थे.सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

चुनार सीओ मंजरी राव ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में आग लग थी. चंदौली से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे थे. शर्ट सर्किट से आग लग गई थी सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है.थाना अदलहाट पुलिस व फायर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर आग को बुझा दिया है.

Tag :  #mirzapur news

संबंधित पोस्ट