मिर्जापुर : अराजक तत्वों ने दुकानों में लगाई आग,पांच दुकानें जलकर हुई खाक,देर रात अराजक तत्वों ने एक दुकान की दोनों तरफ कुंडी लगाकर लगाई थी आग,दुकान के अंदर फंसे दुकानदार ने अपने एक साथी को बुलाकर बचाई अपनी जान,नाराज दुकानदार सड़क को जाम कर कार्रवाई की मांग,सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और मड़िहान तहसील एसडीएम दुकानदारों को समझकर जाम को खुलवाया,संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार की घटना
मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने सोमवार की देर रात अराजक तत्वों ने एक दुकान में आगे पीछे कुंडी बंद कर आग लगा दिया.आग की लपटें से घिरा दुकानदार किसी तरह अपने एक साथ को फोन कर बुलाया और दुकान से बाहर निकाल कर जान बचाई. तब तक आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि चार दुकाने और चपेट में ले ली. दुकानदारों इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी फायर ब्रिगेड टीम के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. लगभग 50 लाख से लेकर 60 लाख तक का नुकसान बताया जा रहा है.
नाराज दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह दीपनगर चौराहे पर सड़क जाम कर आग लगाने वाले का खुलासा करने की मांग करने लगे. दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों का कतार लग गया. जानकारी मिलते ही पहुंचे एसडीम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी और मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सड़क पर बैठे दुकानदारों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आर्थिक मदद की बात कहने पर किसी तरह से जाम को खुलवाया. विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि आग लगने से पांच दुकानें जल गई हैं. नुकसान जबरदस्त है. प्रथम दृष्टया साजिश प्रतीत हो रहा है इसकी जांच कराएंगे और मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाएंगे यहां पर सभी अधिकारी मौजूद हैं इनके लिखा पढ़ी के आधार पर कोशिश करेंगे जिनका नुकसान हुआ उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिले जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की मदद करेंगे.
मड़िहान एसडीम युगांतर त्रिपाठी ने बताया की अज्ञात कारणों से पांच दुकानों में आग लग गई थी उसी की जांच में आए थे. आकलन किया जा रहा है तत्काल आर्थिक सहायता को प्रेषित किया जा रहा है.पुलिस विभाग आग लगने के कारणों का विवेचना कर रहा है. 50-60 लाख की नुकसान होने का अनुमान लग रहा जांच की जा रही है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.