मिर्जापुर : घर में घुसा खूंखार लकड़बग्घा जानवर,चारपाई पर सो रही बच्ची को हमला करने जा रहा था लकड़बग्घा,दादी ने दौड़कर बचाई बच्ची की जान,लकड़बग्घा ने दादी को बचाते समय काटकर किया घायल,बच्ची के दादा ने लकड़बग्घा जानवर को पिट पिट कर उतारा मौत के घाट,वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,चुनार थाना क्षेत्र के नूनवटी गांव का मामला
मिर्जापु चुनार थाना क्षेत्र के नूनवटी गांव एक घर में बीती रात खूंखार लकड़बग्घा जानवर घुस गया. चारपाई पर सो रही ढाई साल की बच्ची को हमला करने लकड़बग्घा जा रहा था इस दौरान पास में सो रही दादी ने देख लिया दौड़ कर पोती की जान बचा ली.पोती को लकड़बग्घा से बचाने पर लकड़बग्घा ने दादी को दो जगह काट लिया दादी राजकुमारी के शोर मचाने पर दादा संतलाल ने लकड़बग्घे को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि लकड़बग्घा जानवर एक घर में घुस गया था एक महिला को घायल कर दिया है और महिला के घर वालों ने लकड़बग्घा को मार दिया है. वन विभाग टीम मौके पहुंचकर लकड़बग्घा की मृत शव को कब्जे में ले लिया गया है.घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.