news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : दादी ने लकड़बग्घा से पोती की बचाई जान ,दादा ने लकड़बग्घा को उतारा मौत की घाट

मिर्जापुर : दादी ने लकड़बग्घा से पोती की बचाई जान ,दादा ने लकड़बग्घा को उतारा मौत की घाट

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-20 20:57:26
  •  0

मिर्जापुर : घर में घुसा खूंखार लकड़बग्घा जानवर,चारपाई पर सो रही बच्ची को हमला करने जा रहा था लकड़बग्घा,दादी ने दौड़कर बचाई बच्ची की जान,लकड़बग्घा ने दादी को बचाते समय काटकर किया घायल,बच्ची के दादा ने लकड़बग्घा जानवर को पिट पिट कर उतारा मौत के घाट,वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,चुनार थाना क्षेत्र के नूनवटी गांव का मामला

मिर्जापु चुनार थाना क्षेत्र के नूनवटी गांव एक घर में बीती रात खूंखार लकड़बग्घा जानवर घुस गया. चारपाई पर सो रही ढाई साल की बच्ची को हमला करने लकड़बग्घा जा रहा था इस दौरान पास में सो रही दादी ने देख लिया दौड़ कर पोती की जान बचा ली.पोती को लकड़बग्घा से बचाने पर लकड़बग्घा ने दादी को दो जगह काट लिया दादी राजकुमारी के शोर मचाने पर दादा संतलाल ने लकड़बग्घे को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि लकड़बग्घा जानवर एक घर में घुस गया था एक महिला को घायल कर दिया है और महिला के घर वालों ने लकड़बग्घा को मार दिया है. वन विभाग टीम मौके पहुंचकर लकड़बग्घा की मृत शव को कब्जे में ले लिया गया है.घटना की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट