news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : बिरहा सुनने गए दो आदिवासियों को पेड़ में बांधकर की गई पिटाई

मिर्जापुर : बिरहा सुनने गए दो आदिवासियों को पेड़ में बांधकर की गई पिटाई

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-30 22:30:30
  •  0

मिर्जापुर: बिरहा सुनने गए दो आदिवासी युवकों की पेड़ में बांधकर की गई पिटाई, दबंगो ने लाठी डंडे से पिटाई के बाद मृत समझ कर दोनों युवकों को छोड़कर भागे, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,थाने में तहरीर देकर पीड़ित युवकों ने लगाई न्याय की गुहार,पीड़ित युवकों ने शरीर पर दिखाई चोट के निशान,पीड़ित युवकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने का भी लगाया आरोप,राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया गाँव का मामला.

मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया गाँव में 29 अक्टूबर को बिरहा सुनने गए दो आदिवासी युवकों को आधा दर्जन दबंगों ने पेड़ से बांधकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दे बेहोशी हालत में मृत समझकर छोड़कर भाग गए स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.बताया जा रहा है सेमरा बरहो गांव के मड़ई बस्ती गांव के रहने वाले शिवा कोल और सीया राम कोल 29 अक्टूबर के रात खटखरिया गाँव में बिरहा सुनने गये थे जहां आधा दर्जन युवकों ने किसी बात को लेकर विवाद कर लिया विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग युवकों ने पेड़ में बांधकर लाठी डंडे से पिटाई कर बेहोशी के हालत में पेड़ से छोड़ कर जमीन पर गिरा दिया मृत समझ कर छोड़कर फरार हो गए .ग्रामीणों की आवाज सुनकर दबंगों ने मौके पर अपनी बाइक भी छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गए.

पीड़ित युवकों ने राजगढ़ थाने में प्रदीप यादव ,वकील यादव, अनिल यादव, राजन यादव, छोटू यादव, राजेश यादव बिसुन यादव के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वही राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया की कि तहरीर मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है.दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाही की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट