news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : गांव के बस्ती में पहुंचा रात में दस फीट लंबा मगरमच्छ

मिर्जापुर : गांव के बस्ती में पहुंचा रात में दस फीट लंबा मगरमच्छ

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-05 22:00:26
  •  0

मिर्जापुर : गांव की बस्ती में रात में पहुंचा दस फिट का मगरमच्छ, कुत्ते के भौंकने पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखकर चीखने चिल्लाने लगे, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा मगरमच्छ, रस्सी के सहारे मगरमच्छ को बांधकर ले गई वन विभाग की टीम. यूपी के मिर्जापुर के एक गांव के बस्ती में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण विशाल मगरमच्छ को देखकर डर गए. इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग के टीम को जानकारी दी वन विभाग की टीम पहुंचकर रेस्क्यू कर मगरमच्छ को डैम में छोड़ दिया ,पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव का है. सोमवार की रात दस बजे के करीब दस फीट लंबा मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए पहुंच गया. कुत्ते के भौंकने पर ग्रामीण मगरमच्छ को देखकर वन विभाग के टीम को सूचना दी. वनविभाग की टीम ने घण्टों कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से एक गाड़ी में रखकर सुरक्षित मेजा डैम में छोड़ दिया. बताया जा रहा है भटवारी गांव के बस्ती के पास स्थित चेकडैम के पास लगातार कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर टार्च जलाते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि करीब दस फीट लंबा मगरमच्छ सड़क किनारे चहलकदमी कर रहा है. ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर पहले बोरा फेंककर उसे घेर लिया.इसके बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वनविभाग की टीम पहुंची वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर ददरी गांव स्थित मेजा डैम के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने फोन पर बताया कि भटवारी गांव में मगरमच्छ रात में निकला हुआ था जिसे वन विभाग की टीम सुरक्षित पड़कर डैम में छोड़ दिया है गांव में किसी प्रकार नुकसान की खबर नहीं है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट