मिर्जापुर : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे मझवां विधानसभा, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा सभी नौ सीटों पर कमल खिलेगा आगे मिल्कीपुर भी जीतेंगे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी और गुमराह करके वोट पा गए थे अबकी बार उनका पत्ता गलन वाला नहीं है.प्रदेश में खाद की कोई कमी नही है.
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है हर दिन कोई न कोई मंत्री पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मझवा विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा मझवा सीट जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी 9 सीटों पर जहां चुनाव हो रहा उसे भी जीतेंगे, इसके बाद आगे मिल्कीपुर आने पर वह भी जीतेंगे, कमल का फूल ही खिलाने वाला है. वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा यह सब जो लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी और गुमराह करने काम किया था उन मारिचियों को लोग समझ चुके हैं, अबकी बार उनका पत्ता गलन वाला नहीं है.यही लोग संविधान का सत्यानाश किया था मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए आपातकालीन लगाए थे.
किसान खाद की समस्या से परेशान है इसको लेकर कहा हमारे पास पर्याप्त फर्टिलाइजर हैं इस समय डीएपी एन पी को मिलाकर 5 लाख मीटरी टन है, ढाई लाख मीटरी टन सुपरफास्ट है, 70 टन मेट्रिक टन पोटाश है, अभी एक दिन पहले जेपी नड्डा से मुलाकात किया हैं. रवि सीजन का जो अभियान चलेगा उसमें हर संभव मदद करेंगे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.