मिर्जापुर: कुंभ मेला क्षेत्र में हुए भगदड़ में मिर्जापुर की एक महिला की मौत हो गई और एक महिला घायल है,मृतक महिला प्रयागराज के धूमनगंज में रहती थी अकेले ही स्नान करने के लिए रात में गई थी.परिजनों सूचना मिलने पर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं.वही शहर क्षेत्र से महाकुंभ नहाने एक महिला घायल हो गई है जिसकी हालत ठीक है.
महाकुंभ मेले में मचे भगदड़ में मिर्जापुर जनपद एक महिला की मौत हो गई है और एक महिला घायल है. मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के नुनाव गांव की रहने वाली महिला रीना यादव पिछले 15 वर्षों से अपने पति के साथ प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकमेरा पट्टी में रहती थी. हादसे की रात महिला रीना यादव अकेले घर से संगम स्नान के लिए निकली थी भगदड़ में दब जाने से मौत हो गई पुलिस ने मोबाइल के जरिए परिजनों को फोन किया परिजन मौके पर पहुंच कर शव को पहचाना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी मिलते ही मिर्जापुर में रह रहे परिजन भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए है.
रीना यादव के देवर धनेश यादव ने बताया कि भाभी रीना यादव भाई रामकेश एयरफोर्स से सेवानिवृत होने के बाद प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकमीरा पट्टी में रहती थी. रीना यादव की बेटी गुजरात में सीबीआई में तैनात है वहीं बेटा इंडोनेशिया में इंजीनियर है. रीना यादव प्रयागराज संगम नहाने गई थी दबाने से मौत हो गई उनकी मोबाइल से पुलिस ने पति रामकेश यादव को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को पहचान गया शाम को जानकारी मिलने पर हम परिजन मिर्जापुर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं. वही प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मिर्जापुर शहर क्षेत्र के पक्का पोखरा के रहने वाले इंद्रावती पांडे 60 वर्ष वह भी संगम स्नान करने गई थी. बताया जा रहा है हादसे के रात मिर्जापुर से इंद्रावती भी संगम स्नान करने पहुंची थी इस दौरान भगदड़ में वह भी दब गई थी हालांकि गनीमत रहा कि वह घायल हो गई पुलिस ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज करने के बाद छुट्टी कर दिया गया है इंद्रावती देर रात अपने घर पहुंच चुकी है जिससे परिवार में खुशी का माहौल है.
Tag : #महाकुंभ #भगदड़Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.