मिर्जापुर : महाकुंभ स्पेशल ट्रेन ले जा रहा लोको पायलट एक स्टेशन किया खड़ा, रेलवे स्टेशन मास्टर से कहा कि अब नहीं चल पाएगी ट्रेन,16 घंटे से लगातार कर रहा हूं ड्यूटी थक गया हूं,घंटो ट्रेन खड़ी होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस नहीं यात्रियों को समझा बुझा कर कराया शांत, दूसरे लोको पायलट को बुलाकर ट्रेन को आगे किया गया रवाना.
महाकुंभ के लिए रेलवे लगातार प्रयागराज से ट्रेनों का संचालन कर रहा है.प्रयागराज वाराणसी जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन को मिर्जापुर तक लाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को खड़ी कर नीचे उतर गया.अधिकारियों और कंट्रोल को मैसेज कर लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए कह दिया कि अब नहीं चल पाएगी हमशे ट्रेन,इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. मामला वाराणसी ए़डीजी जोन तक पहुंच गया. उन्होंने मिर्जापुर पुलिस को बताया. रेलवे से समन्वय बनाते हुए दूसरा ड्राइवर भेजकर गाड़ी को रवाना किया गया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही.
बताया जा रहा है प्रयागराज रामबाग स्टेशन से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को लेकर लोको पायलट नत्थूलाल रवाना हुए.दोपहर करीब 1.15 बजे निगतपुर ट्रेन पहुंची तो स्टेशन मास्टर को मेमो देकर लोको पायलट ने ट्रेन खड़ी कर दी. एसएम ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी. बकौल नत्थूलाल उनकी ड्यूटी लगातार 16 घंटे से ज्यादा हो गई थी. इससे वह थक गए थे. जिससे ट्रेन को आगे ले जाने में असमर्थता की.कंट्रोल को लिखकर भेज दिया कि 16 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहा हूं. अब मैं थक चुका है.मुझसे अब ट्रेन नहीं चल पाएगी. इसलिए मैं ट्रेन को छोड़कर जा रहा हूं.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि कछवां थाना के निगतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी नंबर 00537 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से काशी वाराणसी के लिए आ रही थी. निगतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी अचानक खड़ी कर लोको पायलट उतर गया . इसकी जानकारी जब स्टेशन मास्टर ने दिया तो कछवा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे कुंभ मेला से लौट रहे आक्रोशित श्रद्धालुओं से वार्ता कर अपने विश्वास में लेते हुए रेलवे विभाग के तमाम अधिकारियों से वार्ता कर दूसरे ड्राइवर को बुलाकर गाड़ी को वाराणसी की तरफ रवाना कर दिया गया.
Tag : महाकुंभ ट्रेन रेलवे स्टेशनCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.