news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर: राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक ने कहा किसी न किसी अधिकारी की लापरवाही से हुआ महाकुंभ मेले में भगदड़

मिर्जापुर: राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक ने कहा किसी न किसी अधिकारी की लापरवाही से हुआ महाकुंभ मेले में भगदड़

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-01 17:50:53
  •  0

मिर्जापुर: प्रयागराज कुम्भ मेला के दौरान मची भगदड़ में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रवादी मंच ने शोक सभा का आज आयोजन किया.नगर के लालडिग्गी स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में रामधुन के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया.इस दौरान राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद पूर्व प्रान्त संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि धर्म एवं आस्था की नगरी में हुआ हादसा दु:खद हैं. कुछ लोगों की लापरवाही से दर्जनों परिवार में मातम पसर गया. उच्च स्तरीय व्यवस्था के बावजूद मचा भगदड़ कई प्रश्न खड़ा कर दिया. मेले में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के बावजूद संगम तट पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे घटी यह जाँच का विषय है साथ ही कहा कि कुंभ मेला किसी राजनैतिक दल का विशेष कार्यक्रम नहीं है.यह हमारी सनातन संस्कृति , मान्यता और परंपरा से जुड़ा धर्म एवं आस्था का पर्व है.इस पर सत्ता पक्ष या विपक्ष अनावश्यक बयानबाज़ी न करें.कहा कि व्यवस्था में किसी न किसी की लापरवाही का परिणाम है.इस आपदा की बेला हम सभी ईश्वर के चरणों मे निवेदन कर रहे है कि भगवान समस्त मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं परिजनों को यह महान कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें. भविष्य में ऐसी दुःखद घटना न घटे इस पर मंथन की जरूरत है.श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूपसे रवि पुरवार,आनंद अग्रवाल,अनिल गुप्ता, रवि साहू, पंकज दुबे, मनोज दमकल, राजीव यादव, राजेश सोनकर, राजेश सिन्हा ,अंकुर श्रीवास्त, विष्णु त्रिपाठी,अरुण जयसवाल,मनोज श्रीवास्तव2 डॉ विशाल खत्री ,राहुल तिवारी दीपक ,श्रीवास्तव ,मोहित गुप्ता ,अप्पू जी ,उदय कुमार गुप्ता अश्वनी श्रीवास्तव, अखिलेश अग्रहरि,शोभित सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Tag :   #राष्ट्रवादीमंच #मनोजश्रीवास्तव #महाकुंभमेला

संबंधित पोस्ट