उत्तर प्रदेश वैश्य समाज के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने पेश किए गए बजट को लेकर कहा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री के द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया उससे मध्यम वर्गीय परिवार बहुत खुश हैं जिस तरह आमदनी 12 लाख से कम होनें पर कोई कर नहीं देना पड़ेगा यह निर्णय कहीं न कहीं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को 5 लाख किया गया उससे किसानों की बढ़ी आर्थिक समस्या का भी समाधान हुआ हैं।जब तक देश का मध्यम वर्ग और किसान आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं होगा तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता और इस बजट के बाद भारत विकसित राष्ट्र की तरफ तेजी से अग्रसर होगा.
Tag : #बजट #विवेक मिर्जापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.