news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर: गुजरात जेल से छुटकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश व्यापारी से मांगी रंगदारी पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

मिर्जापुर: गुजरात जेल से छुटकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश व्यापारी से मांगी रंगदारी पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-15 08:41:59
  •  0

मिर्जापुर : व्यापारी के दुकान में घुसकर हमला कर फरार हुए 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.बदमाश के बाएँ पैर में गोली लगी हैं. घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.बदमाश गुजरात जेल में बंद था कुछ दिन पहले ही छुटकर आया है.

मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गाँव के बगीचे में शुक्रवार के देर शाम पुलिस और इनामिया बदमाश में मुठभेड़ हो गई.पुलिस से घिर जाने पर बदमाश फायरिंग कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएँ पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया, जिसे विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है जहां पर इलाज चल रहा है. दरअसल एक दिन पहले बदमाश अपने साथियों के साथ विंध्याचल के अटल चौक के पास हार्डवेयर की दुकान में घुसकर व्यापारी सुनील जायसवाल रंगदारी मांग रहा था नहीं देने पर जानलेवा हमला किया था.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया की बदमाश 15000 इनामिया हिस्ट्रीशीटर कल्लू उर्फ राजेश यादव हैं जो विंध्याचल थाना क्षेत्र के नचनियाबीर गांव का रहने वाला है. गुजरात जेल में बंद था अभी हाल ही में छुटकर आया है. एक दिन पहले एक दुकानदार से रंगदारी मांग रहा था. मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. पैर में गोली लगी है अस्पताल में भर्ती है.बदमाश के कब्जे से असलहा और कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है.

Tag :  मुठभेड़

संबंधित पोस्ट