प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज में भोर में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें बोलेरो और बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गयी है.हादसे में बोलेरो सवार दस लोगों की मौत हो गयी है.जबकि बस सवार कुछ लोग भी घायल हुए हैं.प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर छत्तीसगढ़ से महाकुंभ की तरफ जा रही बोलेरो की प्रयागराज से जा रही बस से सीधी टक्कर हो गयी.जिसमे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि टक्कर की वजह से बस में सवार कुछ यात्रियों भी जख्मी हुए हैं.हादसे के बाद मौके पर पहुँचकर पुलिस ने बोलेरो में सवार गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.यह घटना रात दो बजे के करीब की बतायी जा रही है.भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ भी मौके पर पहुँच गए और पूरे घटना की जानकारी ली.
Tag : सड़क हादसा श्रद्धालु मौतCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.