news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : पत्नी की हत्या कर दिव्यांग बेटे को ओवरब्रिज से नीचे फेंक पिता फरार

मिर्जापुर : पत्नी की हत्या कर दिव्यांग बेटे को ओवरब्रिज से नीचे फेंक पिता फरार

  •  
  •  2025-03-01 00:22:46
  •  0

मिर्जापुर जनपद में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दिव्यांग बेटे को फ्लाईओवर के नीचे फेक फरार हो गया हैं.दिव्यांग बेटे की हालत गंभीर है अस्पताल में भर्ती है, बेटे ने घटना की जानकारी दी है गांव नहीं बता पा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है.

मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा फ्लाईओवर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिता ने अपने दिव्यांग बेटे को फ्लाईओवर से 15 फीट नीचे फेंक दिया. दिव्यांग बच्चों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पहुंचकर घर दिव्यांग बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जब बच्चे से पूछा गया तो बच्चे ने बताया पिता ने मां को मार दिया है इसके बाद भी कब से लाकर हमे यहां से फेंक कर भाग गया घायल बच्चा अपना नाम रौनक पिता का नाम राजेंद्र बता रहा है मां का नाम मालती बता रहा है.लेकिन गांव का पता न बताने के कारण पुलिस अभी पिता की पहचान नहीं कर पाई है.

मड़िहान थाना क्षेत्र के लूरकुठिया गांव के पास सड़क किनारे गेहूं के खेत में खून से लटपट अर्धनग्न अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. देर रात जब बच्चे को होश आया तो महिला को पहचान कराया गया तो दिव्यांग बच्चे ने कहा कि मेरी मां है जिसे पिता ने मारा है. महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर घायल दिव्यांग बच्चा और मृतक महिला के गांव और उसके पति के तलाश में जुट गई है.

महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही डीआईजी आरपी सिंह, एसएसपी सोमेन बर्मा, एएसपी आपशेशन ओपी सिंह, सीओ  चुनार मंजरी राव फोरेंसिक टीम के साथ मोके पर पहुंच कर जांच में पड़ताल की है.एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे मिले दिव्यांग बच्चे ने अज्ञात मिले महिला की शव की अपने मां के रूप में पहचान कर लिया है.बच्चे ने बताया है कि पिता ने मां की हत्या कर उसे नीचे फेंका है.अभी बच्चा क्या हालत ठीक नहीं है वह गांव और घर नहीं बता पा रहा है उसके घर और पिता को पता किया जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट