news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर: नगीना सांसद चंद्रशेखर को दी जाए जेड प्लस सुरक्षा नहीं तो संसद भवन और विधानसभा लखनऊ का घेराव किया जाएगा

मिर्जापुर: नगीना सांसद चंद्रशेखर को दी जाए जेड प्लस सुरक्षा नहीं तो संसद भवन और विधानसभा लखनऊ का घेराव किया जाएगा

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-03 20:47:56
  •  0

मिर्जापुर : नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ता नाराज,मिर्जापुर जिला मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन,आजाद समाज पार्टी काशीराम के कार्यकर्ताओ ने जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग,मांग पूरी नहीं होने पर लखनऊ विधानसभा और दिल्ली संसद भवन घेराव करने का दिया चेतावनी,जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह जगह आजाद समाज पार्टी काशीराम के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी में मिर्जापुर जिला मुख्यालय सोमवार को पहुंचे आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने सासंद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरी बार उनके ऊपर हमला हो चुका है उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए कम से कम उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी जाए. जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा

नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर मिर्जापुर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला अध्यक्ष संदीप सोनकर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर सैकड़ो संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रत्येक दिन किसी ने किसी जनपद में लगातार घटनाएं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों पर किया जा रहा है. मुकेश सक्सेना ने कहा कि उनके ऊपर दो बार हमला हो चुका है सरकार को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस की सुरक्षा दी जानी चाहिए. वही सुनील सिंह पटेल ने कहा कि इनके ऊपर दो बार हमला हो चुका है कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए इस लिए जेड प्लस की सुरक्षा दी जाए यदि सुरक्षा सरकार उपलब्ध नहीं करती है तो हम आगे लखनऊ विधानसभा और दिल्ली सांसद भवन का घेराव करेंगे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट