उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की एक मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे के शव को दुबई से वापस घर लाने की गुहार लगायी है. मां का कहना है कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं अपने बेटे सोनू का शव मंगवा सकूं. मेरे बेटे की पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. दुबई के एक कंपनी में कारपेंटर का काम करने गया था. मां मीला देवी का आरोप है कि 3 अप्रैल को खाना खाकर रात में अपने साथियों के साथ कंपनी के बाहर दुबई व ओमान बॉर्डर सेना कैंप के पास टहल रहा था इस दौरान गोली मारकर हत्या दी गई है. साथ में टहलने वाले साथियों ने घर पर फोन कर सूचना दी है. बेटे का फोन स्विच ऑफ जा रहा है बेटे का शव कहां है कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड गांव रहने वाला सोनू दुबई के एनपीसी ट्रोजन कंपनी में कारपेंटर का काम करता था. 11 महीने से मिर्जापुर से दुबई गया हुआ है. सोनू की मौत से परिवार में कोहरा मच गया है. सोनू की मां मिला देवी पत्नी बच्चे और घर के अन्य सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र देकर दुबई से सुरक्षित शव घर मांगने की मांग की है.मां मिला देवी ने बताया कि बेटे सोनू के साथ रहने वाले लोगों ने घर पर फोन से जानकारी दी है. कहा सेना कैंप के बाहर टहलते समय गोली मारी गई है सोनू को कहां दुबई का प्रशासन ले गया है यह जानकारी नहीं है. 7 दिन से ज्यादा हो गया अभी तक बेटे का पता नहीं चल पा रहा है बेटा कहां है.
सोनू की पत्नी बेबी ने बताया कि दुबई में कारपेंटर का काम करने 11 महीने से गए हैं वह एनपीसी ट्रोजन कंपनी में काम कर रहे थे. हर दिन परिवार से बात भी करते थे.3 अप्रैल के बाद से फोन बंद जा रहा है. साथ में रहने वाले लोगों ने जानकारी दी है. 9 साल की बेटी शालू, 7 साल की खुशबू और एक वर्ष का बेटा विनायक के साथ पूरे परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे.सरकार मेरी मदद करें उनके उनके शव को सुरक्षित घर पहुंचाये.और घटना कैसे हुई इसकी भी जांच करवाये.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.