news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : सिपाही बाबा का 23 अप्रैल से शुरू होगा उर्स का मेला, तीन दिन में हजारों जायरीन पहुंचेंगे सिपाही बाबा के दरगाह

मिर्जापुर : सिपाही बाबा का 23 अप्रैल से शुरू होगा उर्स का मेला, तीन दिन में हजारों जायरीन पहुंचेंगे सिपाही बाबा के दरगाह

  •   आफ़ताब आलम
  •  2025-04-21 21:22:28
  •  0

मिर्जापुर आध्यात्मिकता और सूफी परंपरा के प्रतीक, गौस-ए-वक्त महबूबे रब्बानी, सुफीये मिल्लत, पीरे तरीकत हजरत हाजी नूर मोहम्मद शाह और उनके खलिफा हजरत सूफी मोहम्मद जान रजिअल्लाह तआला अन्ह की याद में तेइसवाँ सालाना उर्स मुबारक का आयोजन 23, 24 और 25 अप्रैल को जसोवर पहाड़ी, ईदगाह के पीछे, भिस्कुरी शरीफ, नूरी नगर में होने जा रहा है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर कमेटी के सदस्यों ने दी है. इस पवित्र अवसर पर सिपाही बाबा के नाम से विख्यात इन सूफी संतों की शिक्षाओं और उनके आध्यात्मिक योगदान को श्रद्धांजलि दी जाएगी।उर्स का महत्व उर्स, सूफी परंपरा में एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो संतों के निधन की तारीख को उनकी आध्यात्मिक विरासत को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है। यह अवसर भक्तों के लिए प्रेम, शांति, और एकता का संदेश लेकर आता है। हजरत हाजी नूर मोहम्मद शाह और हजरत सूफी मोहम्मद जान, जिन्हें गौसे जमानी और री आबादानी कामिली नामानी के रूप में जाना जाता है, अपने जीवनकाल में सूफीवाद के माध्यम से मानवता की सेवा की और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाया।

Tag :  

संबंधित पोस्ट