मिर्जापुर: असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य विंध्याचल धाम पहुंचकर सपरिवार मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मां के चरणों में शीश नवाया है अपने सुंदर राज्य असम और सुंदर देश के लिए मां से कामना की है. साथ ही संस्कृति विकास को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बधाई दी है.
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हुए हैं. अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को सबसे पहले आशूजा गेस्ट हाउस पहुंचे जहां जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने उनका स्वागत किया इस दौरान गार्ड ऑफ अनार दिया गया.अष्ठभुजा गेस्ट हाउस से स निकालकर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचकर सपरिवार मां विंध्यवासिनी देवी का विधिवत दर्शन पूजन कर असम राज्य और देश के लिए कामना की. सांस्कृतिक विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा मेरा सौभाग्य था मां विंध्याचल पीठ पर आन का और अवसर मिला मैंने उनके चरणों में शीश नवाया कर अपने सुंदर राज्य असम औरसुंदर देश के लिए मां से कामना की है.एक लंबे अंतराल के बाद विंध्याचल आने को मिला है.विंध्य कॉरिडोर निर्माण को लेकर कहा यहां का जिस प्रकार से सांस्कृतिक विकास हुआ है ,जिस प्रकार से विंध्यपीठ का विकास हो रहा है यह श्रद्धा केंद्र का विकास हो रहा है. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.सांस्कृतिक विकास हो जाने पर इन केन्द्रों पर लोग जुटेंगे तो इसके महत्व को समझेंगे, इसके पहल को लेकर मैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार बधाई देता हूं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.