मिर्जापुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मिर्जापुर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने सड़क पर उतर कर आतंकवाद का पुतला फूंक कर आतंकवादीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है. साथ ही भारत सरकार से मांग किया कि जिस तरह से उसने मारा है उसी तरह से सर्जिकल स्ट्राइक कर जबाब दिया जाय.
पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश आक्रोश देखा जा रहा है. मिर्जापुर जनपद में भी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आतंकवादियों का पुतला फूंककर सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है.हिन्दू युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष अमित श्रीनेत के नेतृत्व पुतला दहन कर विरोध किया गया.श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को जो मारा गया है,धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा गया है. ये निंदनीय है . सरकार को सर्जिकल स्टाइक कर आतंकवादियों को जवाब देने की जरूरत है उम्मीद है सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.