मिर्जापुर जिले में कच्चे पक्के और झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक.गांव के 20 ज्यादा घर जलकर हुआ ख़ाक और डेढ़ दर्जन से ज्यादा पशुओं की भी जलकर हुई मौत.आग इतनी तेज थी कि फ़ायर बिग्रेड गाड़ी की पानी भी खत्म हो गया.
मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र डगहर गांव में शुक्रवार को लगभग ढाई बजे दिन संदिग्ध परिस्थितियों मे एक झोपडी में आग लग गई. हवा और गर्मी के चलते देखते ही देखते कच्चे पक्के और झोपड़ी धू धू कर जलने लगी.आग इतनी तेजी थी कि गांव के 20 कच्चे पक्के और झोपड़ी जलकर राख हो गई यही नही गृहस्थी का सामान नगद जेवरात सब आग में जल कर राख हो गया. आग के चपेट में आने डेढ़ दर्जन पशुओं की भी मौत हो गई है. लाखों रुपयों का क्षति होने के बाद ग्रामीणों व फायरब्रिगेड के जवानो ने किसी तरह घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है सबसे पहले आग एक झोपड़ी में लगी इसके बाद हवा के चलते अन्य घर भी चपेट में आ गये जिससे गांव मे अफरा तफरी मच गई लोग आग बुझाने मे जुटने के साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया सूचना के बाद पुलिस व फायरब्रिगेड पहुंच कर आग बुझाने मे लग गए.आग से डेढ़ दर्जन मवेशी जल कर मर गए तथा कई मवेशी झुलस गए है.ग्रामीण के अनुसार अनाज,भूसा,लकडी,वर्तन,कपडा ,जेवरात, मकान ,झोपड़ी ,दर्जनों हरे पेड , सहित गृहस्थी का लाखों रुपयों का सामान जल कर राख हो गया है.
घटना की सूचना पर खंड विकास अधिकारी रामपाल ,एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ,नायव तहसील ,लेखपाल की टीम पहुंच गई.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आगजनी मे काफी नुकसान हुआ है.मौके पर हुए नुकसान को लेकर उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द इन्हें राहत पहुंचाई जाएगी
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.