news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले दो 20-20 हजार के इनामिया मियां बीवी गिरफ्तार

मिर्जापुर : कच्चे पक्के और झोपड़ी में आग लगने से 20 से ज्यादा घर और गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

मिर्जापुर : कच्चे पक्के और झोपड़ी में आग लगने से 20 से ज्यादा घर और गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-25 22:48:06
  •  0

मिर्जापुर जिले में कच्चे पक्के और झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक.गांव के 20 ज्यादा घर जलकर हुआ ख़ाक और डेढ़ दर्जन से ज्यादा पशुओं की भी जलकर हुई मौत.आग इतनी तेज थी कि फ़ायर बिग्रेड गाड़ी की पानी भी खत्म हो गया.

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र डगहर गांव में शुक्रवार को लगभग ढाई बजे दिन संदिग्ध परिस्थितियों मे एक झोपडी में आग लग गई. हवा और गर्मी के चलते देखते ही देखते कच्चे पक्के और झोपड़ी धू धू कर जलने लगी.आग इतनी तेजी थी कि गांव के 20 कच्चे पक्के और झोपड़ी जलकर राख हो गई यही नही गृहस्थी का सामान नगद जेवरात सब आग में जल कर राख हो गया. आग के चपेट में आने डेढ़ दर्जन पशुओं की भी मौत हो गई है. लाखों रुपयों का क्षति होने के बाद ग्रामीणों व फायरब्रिगेड के जवानो ने किसी तरह घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है सबसे पहले आग एक झोपड़ी में लगी इसके बाद हवा के चलते अन्य घर भी चपेट में आ गये जिससे गांव मे अफरा तफरी मच गई लोग आग बुझाने मे जुटने के साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया सूचना के बाद पुलिस व फायरब्रिगेड पहुंच कर आग बुझाने मे लग गए.आग से डेढ़ दर्जन मवेशी जल कर मर गए तथा कई मवेशी झुलस गए है.ग्रामीण के अनुसार अनाज,भूसा,लकडी,वर्तन,कपडा ,जेवरात, मकान ,झोपड़ी ,दर्जनों हरे पेड , सहित गृहस्थी का लाखों रुपयों का सामान जल कर राख हो गया है.

घटना की सूचना पर खंड विकास अधिकारी रामपाल ,एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ,नायव तहसील ,लेखपाल की टीम पहुंच गई.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आगजनी मे काफी नुकसान हुआ है.मौके पर हुए नुकसान को लेकर उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द इन्हें राहत पहुंचाई जाएगी

Tag :  

संबंधित पोस्ट