मिर्जापुर के चुनार इलाके में गंगा नदी में नहाने ममेरे भाई के साथ गए दो फुफेरे भाई गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. जिसमें स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं तीसरे की तलाश की जा रही है.
मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के रामघाट पर स्नान करने गए तीन युवक डूब गए दो के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है एक की तलाश की जा रही है.बताया जा रहा है चुनार थाना क्षेत्र के सददूपुर से ममेरे भाई के साथ गंगा स्नान करने रामघाट पर दो फुफेरे भाई स्नान करने गये थे स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. साथ गए चौथे युवक ने घर जाकर सूचना दिया. परिवार के लोग घाट पर पहुंचते ही पुलिस भी स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुच गई.घण्टो तलाश के बाद दो के शव बरामद कर लिया है तीसरे की तलाश की जा रही है. प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले अंशू तिवारी 9 वर्ष अपने मौसेरे भाई पनारू तिवारी 9 वर्ष मछली शहर जौनपुर के साथ ननिहाल चुनार के सद्दूपुर मामा विकास तिवारी के घर आये थे. शुक्रवार की शाम अंशू, पनारु अपने ममेरे भाई श्रीनिवास 17 वर्ष और परिवार के उमंग तिवारी 10 के साथ गंगा स्नान करने के लिए रामघाट पहुंचे थे.अंशु पनारु और श्रीनिवास गंगा में नहा रहे थे. उमंग घाट पर बैठा था. नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गये डूब गए डूबते देख उमंग दौड़कर घर पहुंचा और डूबने की जानकारी घरवालों को दिया.
एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया की गंगा स्नान करते समय तीन लोग डूबे थे जिनमें दो के शव बरामद कर लिया गया है तीसरे की तलाश की जा रही है.गोताखोरो की संख्या को बढ़ाया गया है. बरामद दोनों शवों को पुलिस की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. एक की तलाश की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.