मिर्जापुर जनपद में एक दिन पहले डंगहर गांव में आग लगने से जले कई घर की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीड़ितों के बीच पहुंच कर जले मकानों का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से आग लगने और नुकसान होने की जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन में कोई मदद नहीं की है इसको लेकर तत्काल मंत्री ने मौजूद एसडीम को पीड़ित ग्रामीणों को रहने और खाने की व्यवस्था के साथ ही बच्चों के लिए पर्याप्त दूध कर वितरण करने का निर्देश देते हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने को कहा है.
मिर्जापुर जिले के छानबे विकासखंड के डगहर गांव के अग्निकांड पीड़ितों के बीच शनिवार को केंद्री मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल पहुंची. इस दौरान उन्होंने गांव में जले हुए मकानों और झोपड़ी का निरीक्षण किया. इसके बाद पीड़ित गांव के लोगों से अग्निकांड को लेकर जानकारी ली. ग्रामीणों ने मंत्री से रहने खाने की समस्या बताई. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मौजूद एसडीम सदर गुलाब चंद्र को तत्काल भोजन और रहने की व्यवस्था कराने के साथ हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया.इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने पीड़ित लोगों को सांत्वना देते हुए कहां कि संकट की घड़ी में मैं आप लोगों के साथ हूं. हर संभव मदद आप लोगों की की जाएगी.
दरअसल छानबे विकासखंड के डगहर गांव में शुक्रवार को बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई थी.आग इतनी तेज थी कि 16 परिवार का रहने का घर, घर में रखे अनाज, बर्तन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ लाखों रुपये नगद जेवरात इस भीषण अग्निकांड में जल गया था. कई पशु भी आग के चपेट में आने से जल गए थे और उनकी मौत हो गई थी. खुले आसमान के नीचे ग्रामीण रहने और खाने को लेकर परेशान होने की जानकारी अग्निकांड से उत्पन्न हुए समस्या को लेकर जानकारी होते ही मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल दिल्ली से सीधे गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परेशानी पूछ जिला प्रशासन को तत्काल हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश के बाद तत्काल एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने पीड़ितों को अनाज बिस्कुट के साथ दैनिक प्रयोग के सामानों को वितरण किया है. एसडीएम ने कहा कि पीड़ितों की जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर लाने और उनका जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है ताकी यह भी सामान्य जिंदगी जी सके.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया की चार मकान झोपड़ी जलने से 16 परिवार का नुकसान हुआ है. इसको लेकर उप जिलाधिकारी सदर को पीड़ित परिवारों को भोजन की व्यवस्था के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. साथ ही क्षतिग्रस्त हुई फसलों व मृत पशुओं और घर में रखे सामान का जलने से जो नुकसान हुआ है उसके सर्वे कराकर नियमानुसार मुआवजा प्रदान कराए जाने को कहा गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.