news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : तेज आंधी और बूंदाबांदी के बीच सड़क पर गिरा यूकोलिप्टस का पेड़ एक युवक घायल,घंटों लालगंज कलवारी मार्ग आवागमन रहा बाधित

मिर्जापुर : तेज आंधी और बूंदाबांदी के बीच सड़क पर गिरा यूकोलिप्टस का पेड़ एक युवक घायल,घंटों लालगंज कलवारी मार्ग आवागमन रहा बाधित

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-27 21:29:30
  •  0

मिर्जापुर जनपद में अचानक तेज आंधी और बूंदाबांदी के बीच सड़क पर यूकोलिप्टस का पेड़ गिर गया, चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया,घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस दौरान घंटों लालगंज कलवारी मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.

मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के बैदौली गांव के पास रविवार को तेज आंधी बूंदाबांदी के बीच सड़क पर यूकोलिप्टस का पेड़ अचानक गिर गया.उसके चपटे मे आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को आनन फानन में सीएचसी मड़िहान पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मिर्जापुर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. गनीमत रही पेड़ अभिषेक के ऊपर नहीं गिरा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

बताया जा रहा घायल अभिषेक मौर्य के घर में 6 मई को लड़की की शादी है. शादी के समान के लिए अभिषेक बाइक से अपने घर बैदौली से कलवारी गया हुआ था.कलवारी से सामान लेकरअपने घर बाइक से आ रहा था बीच में तेज आंधी आने की वजह से यूकोलिप्टिस का विशाल पेड़ बैदौली के प्राइमरी स्कूल के सामने कलवारी लालगंज संपर्क मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच गिर पड़ा उधर से बाइक से आ रहा अभिषेक उस पेड़ में जाकर टकरा गया टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह बताया आंधी से सड़क पर अचानक पेड़ गिर गया था,पेड़ से टकराने से बाइक सवार घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाके के कई और पेड़ धराशाई हो गए हैं. थोड़ी देर के लिए आवागमन बधाई था अब सब सामान्य है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट