मिर्जापुर जनपद में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकत्री के पद पर मेरिट कम वाले को नियुक्ति देने और अधिक वाले को अपात्र घोषित करने का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी में कम मेरिट और फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति ली गई है.अधिक मेरिट की महिला ने नियुक्ति समिति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पूरा मामला मिर्जापुर जिले के सीखड़ ब्लाक के खैरा गांव का है जहां की रहने वाली रंजन सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विभाग ने कम मेरिट वाली महिला का आंगनवाड़ी में फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दी गई है यही नहीं इस महिला के पति सीआरपीएफ के जवान भी है फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाकर नियुक्ति पा गई है.डीएम से मांग किया है कि जांच कराकर फर्जी नियुक्ति को रद्द किया जाय.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.