news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : एम्बुलेंस में जा रही थी गर्भवती महिला,तेज रफ्तार गिट्टी से लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलटी, गर्भवती महिला और उसकी माँ समेत चार की मौत

मिर्जापुर : फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे आंगनवाड़ी में की गई नियुक्ति,डीएम से पीड़ित ने की शिकायत

मिर्जापुर : फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे आंगनवाड़ी में की गई नियुक्ति,डीएम से पीड़ित ने की शिकायत

  •   जेपी पटेल
  •  2025-04-28 21:05:14
  •  0

मिर्जापुर जनपद में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकत्री के पद पर मेरिट कम वाले को नियुक्ति देने और अधिक वाले को अपात्र घोषित करने का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी में कम मेरिट और फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति ली गई है.अधिक मेरिट की महिला ने नियुक्ति समिति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पूरा मामला मिर्जापुर जिले के सीखड़ ब्लाक के खैरा गांव का है जहां की रहने वाली रंजन सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विभाग ने कम मेरिट वाली महिला का आंगनवाड़ी में फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दी गई है यही नहीं इस महिला के पति सीआरपीएफ के जवान भी है फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाकर नियुक्ति पा गई है.डीएम से मांग किया है कि जांच कराकर फर्जी नियुक्ति को रद्द किया जाय.

Tag :  

संबंधित पोस्ट