मिर्जापुर : दुबई में कारपेन्टर का नौकरी करने गये मिर्जापुर के सोनू की गोली लगने से मौत हो गई थी. मृत्यु के 28 दिन बाद शव को गांव लाया गया. शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहरा मच गया.शव के साथ आए साथी ने बताया कि सोनू की गोली लगने से मौत हुई है, जबकि दुबई प्रशासन ने हार्ट अटैक से मौत बताया है. परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव के रहने वाले सोनू 12 महीने से दुबई के एनपीसी ट्रोजन कंपनी में कारपेंटर का करने के लिए गए थे. 3 अप्रैल 2025 की रात को खाना खाने के बाद दुबई अबू धाबी ओमान बॉर्डर पर रात में टहलने गए और बाहर बैठे थे इस दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने गोली चला दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई.उनका शव उनके गांव 28 दिन बाद लाया गया. गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया.सोनू के परिवार के साथ ही उनके गांव के लोग भी शोकाकुल दिखाई दिए.
दुबई से सोनू का शव लाने वाले साथी राजन ने बताया कि साथ में रहते और खाते थे. 3 अप्रैल को रात में खाना खाने के बाद सोनू पांच लोगों के साथ कमरे के बाहर टहलने गया और दुबई ओमान के बॉर्डर पर बैठा था इस दौरान पुलिस दिखाई देने पर पांचो भागने लगे जिसमें सोनू के साथ दो लोगों को और गोली लगी थी सोनू की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहां के सरकार ने कोई मदद नहीं किया है. जिस काम को कराने के लिए ले जाया जाता है वह काम नहीं कराया जाता है सारे काम वहां पर कराए जाते हैं. यह पूछे जाने पर क्या आप दोबारा काम पर जाएंगे तो कहा अब मैं दुबई कभी नहीं जाऊंगा घर पर ही रहकर काम करूंगा.
मृतक सोनू घर का कमाने वाला एकलौता था पिता की मृत्यु के बाद परिवार का जीविकोपार्जन चलता था. सोनू की मौत गोली मारने से हुई है लेकिन वहां के प्रशासन हार्ट अटैक से मौत बता रही है. 11 महीने से कोई सैलरी भी नहीं दिया गया ह. सोनू की मौत से मां मीला देवी और पत्नी बेबी के साथ तीन मासूम बच्चे बेटी शालू, खुशबू और बेटा विनायक का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. पत्नी बेबी का कहना है कि वही घर का खर्चे चलाते थे. सरकार मेरी मदद करें हम B.A पास है मुझे नौकरी दे. ताकि हम अपने तीन बच्चों को खिला पिला सकें.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.