news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : छोटे से गांव के किसान का बेटा लंदन में जीता मेयर का चुनाव, पिता नहीं रखते अपने पास मोबाइल, 5 साल पहले लंदन गए थे एमटेक करने

मिर्जापुर : छोटे से गांव के किसान का बेटा लंदन में जीता मेयर का चुनाव, पिता नहीं रखते अपने पास मोबाइल, 5 साल पहले लंदन गए थे एमटेक करने

मिर्जापुर : छोटे से गांव के किसान का बेटा लंदन में जीता मेयर का चुनाव, पिता नहीं रखते अपने पास मोबाइल, 5 साल पहले लंदन गए थे एमटेक करने

  •   जेपी पटेल
  •  2025-05-15 21:28:08
  •  0

मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान का बेटा इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी सिटी के मेयर चुने गए हैं. मिर्जापुर में जन्मे इंजीनियर राजकुमार मिश्रा ने बेलिगबौरी शहर में मंगलवार को शपथ ली है. ब्रिटेन की लेबर पार्टी से राजकुमार मिश्रा चुने गए हैं. बुधवार को घरवालों को जानकारी मिलते ही उत्साह का माहौल है.इस प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. 5 साल पहले लंदन एमटेक करने गए थे.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक गांव के रहने वाले किसान का बेटा लंदन में मेयर का चुनाव जीता है.पांच साल पहले किसान का बेटा लंदन में एमटेक करने गया था इस दौरान एमटेक का कोर्स पूरा करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी, 5 साल में नौकरी के दौरान वहां की नागरिकता ले लिया और 2 महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर 3 अप्रैल को काउंसलर का चुनाव जीता, 12 अप्रैल को मेयर के पद का शपथ लिया है. हम बात कर रहे मिर्जापुर जनपद के छानबे ब्लॉक के भटेवरा गांव के रहने वाले किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा की जो 5 साल पहले चंडीगढ़ में बीटेक करने के बाद लंदन एमटेक करने चले गए थे. कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढ़ाई करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर रहे थे. 5 साल के बीच में अपने गृह जनपद मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी की. राजकुमार की पत्नीअभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर है. राजकुमार मिश्रा तब से परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. इस दौरान लंदन में घर बनवा कर नागरिकता हासिल कर ली है.दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव के मैदान में उतर गए पहले काउंसलर का चुनाव जीता फिर बेलिगबौरी सिटी के मेयर पद पर शपथ ली है.

राज कुमार मिश्रा नौ भाई एक बहन है. राजकुमार का जन्म मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव में हुई थी. प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही पुरी की है. इसके बाद बीटेक चंडीगढ़ से करने के बाद एमटेक लंदन से किया है.पूरा परिवार शिक्षित है. राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान है तो माता चंद्रकली मिश्रा गृहणी है. राजकुमार के नौ भाइयों में छठवें नंबर के है. राजकुमार के बड़े भाई किशोर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा वकील है, रमेश कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य, विपिन कुमार मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर, शिवजी मिश्रा विद्यालय में शिक्षक हैं. वही राजकुमार से तीन छोटे भाई पवन कुमार मिश्रा किसान ,सर्वेश कुमार मिश्रा डॉक्टर है जो एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. वही आकाश कुमार मिश्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. एक बहन अनीता कुमार मिश्रा है जो मुंबई में रहती है.भारतीय मूल के इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी सिटी में मेयर चुने जाने पर परिवार में खुशी का माहौल है.

राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. पूरे परिवार के साथ सादगी के साथ रहते हैं. पिता अपने पास आज भी मोबाइल नहीं रखते है.बेटे को मेयर पद की शपथ लेने पर पिता मुन्नालाल मिश्रा माता चंद्रकली के साथ ही भाइयों में भी खुशी है. पिता मुन्ना लाल मिश्रा ने बताया कि मेयर बनने के बाद सबसे पहले मां को फोन से बेटे ने जानकारी दी. प्रतिदिन अपने माँ से बेटा बात भी करता है. लंदन एमटेक की पढ़ाई करने गए थे वहीं पर घर बनवा लिया है और नागरिकता ले ली है आज जितनी खुशी नहीं होनी चाहिए उससे ज्यादा खुशी है.मुझे कभी यह नहीं था कि बेटा लंदन में मेयर बनेगा. आज भी कभी-कभी घर पर आते हैं यहां पर गर्मी ज्यादा होती है जिसके चलते परिवार रह नही पता इस लिए चले जाते हैं. जानकारी होने पर रिश्तेदारों और अन्य लोगों से बधाई मिल रही है. मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार ने बधाई दी है साथ ही कहा कि आज हम सभी को गर्व है की भाई लंदन का मेयर बना है हम लोगों को बधाइयां मिल रही है. हम सभी भाइयों ने भाई को शुभकामना दी हैं. यह सब संभव हो पाया है पिता जी की वजह से जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ा कर आगे बढ़ाया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट