मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट का उद्द्घाटन किया है.इस दौरान विश्वविद्याल के कुलपति प्रो. शोभा गौड़ के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर का लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया है. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शोभा गौड़ के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विश्वविद्यालय जनपद के मड़िहान तहसील के देवरी गांव में तेजी से बन रहा है. विश्वविद्यालय बन जाने से मिर्जापुर जनपद के साथ ही सोनभद्र भदोही जिले के अलावा मध्य प्रदेश के छात्रों को लाभ मिलेगा. सीएम ने मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का लोगों और वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद पिछले आठ वर्षों में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मिर्जापुर के विकास को बताया है.कहा पिछले 8 वर्षों में मिर्जापुर की तस्वीर बदल गई है. बाणसागर परियोजना पूरी कराई गई , मां विंध्यवासिनी धाम में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण गया मां विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर के जरिए राजस्व पांच गुना बढ़ है, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर निर्माण न हुआ होता, तो महाकुंभ का भीड़ का बोझ झेलना मुश्किल हो जाता. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज का यहां पर निर्माण कराया गया है जहाँ छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से आज मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के लोगों और वेबसाइट का उद्घाटन किया है विश्वविद्यालय के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. विश्वविद्यालय का निर्माण हो जाने से विंध्य क्षेत्र के छात्रों को बड़े शहर हायर एजुकेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.