news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट को किया लांच मिर्जापुर : यूपीपीसीएल के अधिकारियों और अडानी पावर के अधिकारियों के बीच विद्युत आपूर्ति समझौते पर किए गए हस्ताक्षर मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : छोटे से गांव के किसान का बेटा लंदन में जीता मेयर का चुनाव, पिता नहीं रखते अपने पास मोबाइल, 5 साल पहले लंदन गए थे एमटेक करने

मिर्जापुर : भीषण गर्मी के बीच तीन गांव में फैला डायरिया एक दर्जन ज्यादा अस्पताल में भर्ती

मिर्जापुर : भीषण गर्मी के बीच तीन गांव में फैला डायरिया एक दर्जन ज्यादा अस्पताल में भर्ती

  •   जेपी पटेल
  •  2025-05-17 19:37:36
  •  0

मिर्जापुर : भीषड़ गर्मी के बीच तीन गांव में फैली डायरिया, एक दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती, एक हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर, डॉक्टर के मुताबिक दूषित भोजन करने के कारण सभी लोग बीमार है.

मिर्जापुर जनपद में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है गर्मी के बीच जनपद के राजगढ़ ब्लाक इलाके में तीन गांव में डायरिया फैल गई है. डायरिया के चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा लोग राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती है एक की हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टर ने बताया है दूषित भोजन करने के कारण लोग बीमार हैं. बताया जा रहा है राजगढ़ क्षेत्र के भीटी नदिहार दरवान धंनसिरिया गांव के रहने वाली जीरा देवी 50 वर्ष, पियारी देवी 35 वर्ष , रैकरी भीटी गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी 35 वर्ष, वंदना 19 वर्ष, दरवान गांव के सभ्यता सिंह 40 वर्ष ,नदिहार गांव की आरती 16 वर्ष, धंनसिरिया गांव के संदीप 6 वर्ष,और गांव बैडाण थाना कर्मा के रहने वाले रामचंद्र 45 वर्ष सुमित्रा देवी 40 वर्ष मालती 36 वर्ष को उल्टी-दस्त पेट दर्द की शिकायत होने पर सभी लोग राजगढ़ अस्पताल में गुरुवार को भर्ती कराया गया डॉक्टर ने सभी का इलाज करना शुरू किया जिसमें से वंदना रामचंद्र संदीप आरती सभ्यता का इलाज चल रहा आरती की स्थिति ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला मंडलीय अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया है. बाकी को इलाज करके पहले ही डॉक्टर ने छोड़ दिया हैं

मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि तीन गांव में डायरिया की शिकायत आई है स्थानीय अस्पताल पर इलाज चल रहा है .सभी की हालत खतरे से बाहर है उल्टी दस्त पेट में दर्द की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया है सभी का इलाज चल रहा है. दूषित खाना खाने से बीमार होना बताया जा रहा है. गांव में भी डॉक्टरों की टीम को भेज दिया गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट