मिर्जापुर जनपद में बाइक सवार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए.हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. एक मजदूरी का काम करता था तो दूसरा शादी में मंडप सजाने का काम करता था,नहर में अलग-अलग जगह से शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गांव के पास मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को अलग-अलग स्थान से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के नेवादा गांव रहने वाले करन भारती और जय कुमार दोनों चचेरे भाई है.करन मजदूरी तथा जय कुमार शादी में मंडप सजाने का काम करता था.दोनों सोमवार के सुबह इमिलियाचट्टी जाने के लिए घर से निकले थे.करन भारती की कोलना पुल के पास शव मिलने पर जय कुमार की तलाश शुरू की गई तो नेवादा गांव के पास फीडर में बाइक दिखाई दी तब पुलिस ने फीडर के पानी को बन्द कराया तो बाइक के पास जय कुमार का भी शव मिला.पुलिस ने बाइक और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक करन भारती के भाई प्रकाश व मृतक जयकुमार उर्फ मिथुन के भाई दीना भारती ने तहरीर पर पुलिस ने केश दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया.
चुनार क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि बाइक सवार अदलहाट से अपने घर जा रहे थे,नेवादा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से नहर में गिर जाने से गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई है. मृतक एक शादी का मंडप सजाने का काम करता था. शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.