मिर्जापुर जनपद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार युवकों को रौंद दिया जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी हैं दो गंभीर रूप से घायल हैं, वाराणसी से चार युवक विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के चुनार वाराणसी राज्य मार्ग पर बसारतपुर बालू ठेका के पास बीती रात तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हैं बेहतर इलाज के लिए घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है. बताया जा रहा है वाराणसी जनपद के थाना लालपुर क्षेत्र के अनौली छोटालालपुर गांव के रहने वाले विशाल विश्वकर्मा, विक्की पटेल ,दीपक विश्वकर्मा और लल्लू पटेल एक साथ साथ बीती रात को बाइक से विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे.बसारतपुर बालू ठेका के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई.चारों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने विशाल विश्वकर्मा और विक्की पटेल को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रुप से घायल दीपक विश्वकर्मा और लल्लू पटेल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
चुनार थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत हो गई और दो युवक घायल है.हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को अदलपुरा पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.